नई दिल्ली:जहांगीरपुरी इलाके में इनकम टैक्स अधिकारी बनकर बदमाशों ने एक ऑडिटर को ठग लिया. बदमाशों ने टर्न ओवर जांचने के लिए ATM पर पीड़ित के बैंक खाते को खंगाला और फिर घर आकर एक लाख रुपये और मोबाइल लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने बड़ी सफाई से इस बारदात को अंजाम दिया, जिसे देखकर पीड़ित असली और नकली अधिकारी में फर्क नहीं कर पाए. बदमाशों के भागने के बाद उन्हे ठगी का अहसास हुआ. Fसके बाद पीड़ित ने जहांगीरपुरी थाने में FIR दर्ज कराई. पुलिस ने धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की पहचान करने में जुटी है.
ऐसे दिया ठगी की वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार पीड़ित विवेक तलवार अपनी पत्नी अंजली के साथ जहांगीरपुरी में किराए के मकान में रहते हैं. मूलत: पंजाब के रहने वाले विवेक पेशे से ऑडिटर हैं. पुलिस को दी शिकायत में विवेक ने बताया कि 4 अक्टूबर को सोनीपत जाने के लिए वह घर से जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात नंबर से उनके पास एक फोन कॉल आया. फोन करने वाले ने बताया कि वह इनकम टैक्स विभाग से बात कर रहे हैं. साथ ही कहा कि उसने उनकी लोकेशन को ट्रैक कर लिया है. टर्न ओवर जांच करने की बात कहकर उन्हें जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया.
आरोप है कि मेट्रो स्टेशन के पास जूस की दुकान के पास एक शख्स मिला. जिसमें खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताय. उसने बैंक खाते की जानकारी मांगी. फिर वो उन्हें लेकर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर गया. खाते के बैलेंस की जांच की. बैंक खाते में 74 रुपये थे. उसने कहा कि किसी से 50 हजार बैंक खाते में अभी डलवाओ.