दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में नकली नोटों की सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 1.13 लाख की फेक करेंसी के साथ दो गिरफ्तार - racket busted in delhi

पुलिस ने दिल्ली के रोहिणी जिले से नकली नोटों की सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है.स्पेशल स्पेशल स्टाफ पुलिस ने बुध विहार फेज- 2 इलाके से 1.13 लाख की फेक करेंसी के साथ इस रैकेट के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया (two arrested with fake currency) है. दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और दोनों के खिलाफ पहले से ही 4-4 मामले दर्ज हैं.

दिल्ली में नकली नोटों की सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 1.13 लाख की फेक करेंसी के साथ दो गिरफ्तार
दिल्ली में नकली नोटों की सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 1.13 लाख की फेक करेंसी के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Dec 16, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 12:40 PM IST

नई दिल्ली :रोहिणी जिला की स्पेशल स्पेशल स्टाफ पुलिस ने नकली नोटों के सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ (racket busted in delhi ) किया है. पुलिस टीम ने इस रैकेट के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान समीर फैसल और सुमेर के रूप में हुई है. ये उत्तर प्रदेश के हापुड़ रहने वाले हैं. इनके पास से 50 रुपये के देखने में असली जैसे 1 लाख 13 हजार रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए हैं. स्पेशल स्टाफ पुलिस ने रोहिणी के बुध विहार फेज- 2 इलाके से दोनों तब दबोच लिया जब ये किराये के कमरे में नोटों की प्रिंटिंग कर रहे थे.

बुध विहार फेज 2 में छाप रहे थे नकली नोट :डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंधु ने बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस को कुछ लोगों के नकली नोटों की प्रिंटिंग और सर्कुलेशन में लिप्त होने की सूचना मिली थी. इस सूचना की पुष्टि के बाद, एसीपी ऑपरेशन रोहिणी की देखरेख में एसआई अमित जगलान, एएसआई देवानंद, उमेश और हेड कॉन्स्टेबल महेश की छापेमारी टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर रोहिणी जिला के बुध विहार फेज 2 स्थित किराए के एक रूम में छापेमारी की, जहां इस गिरोह के दो अहम सदस्य नकली नोटों से जुड़ी अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए गए.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली के पूर्व लोकायुक्त को ट्रैवल एजेंसी ने दिया फर्जी टिकट, मुकदमा दर्ज

बिल्कुल असली जैसे हैं 50 रुपये के ये नोट : पुलिस को देखते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. पूछताछ में दोनों की पहचान हुई. दोनों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने 50 रुपये के डेनोमिनेशन में 1 लाख 13 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए. ये नोट इतनी बेहतरीन गुणवत्ता वाले हैं कि नंगी आंखों से इसकी पहचान करना काफी मुश्किल है. इसके अलावा कमरे से प्रिंटर, पेपर कटिंग मशीन, नोटों की प्रिंटिंग में इस्तेमाल होने वाला A 4 साईज़ पेपर, इंक की बॉटल, मार्कर पेन आदि भी बरामद हुआ. इन्हें जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

पहले से दर्ज हैं 4-4 मामले : जांच के दौरान दोनों पर पहले से 4-4 आपराधिक मामले दर्ज होने का पता चला. इस मामले में पुलिस ने बुद्ध विहार थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर इनसे संपर्क का पता कर इस पूरे रैकेट का खुलासा करने में लग गई है.

ये भी पढ़ें :-नोएडा में युवक का अपहरण, बदले में मांगा कुत्ता

Last Updated : Dec 16, 2022, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details