नई दिल्ली: दिल्ली सरकार 21 मार्च को दिल्ली का बजट पेश करेगी. यहां के किसानों को दिल्ली सरकार के बजट को लेकर खास उम्मीदें हैं. किसानों का कहना है कि दिल्ली में कई इलाकों में खेती होती है, लेकिन बुराड़ी इलाके को कृषि क्षेत्र का दर्जा ही प्राप्त नहीं है. बुराड़ी इलाका राजस्व विभाग के खाते के अनुसार सेंट्रल जोन में आता है और सेंट्रल जोन को दिल्ली सरकार खेत नहीं मानती. उनकी मांग है कि दिल्ली में किसानों को मिलने वाली सब्सिडी और बढ़ाई जाए, ताकि उनको बजट का फायदा मिल सके. आइए किसानों से जानते हैं कि दिल्ली सरकार के बजट से क्या है उनकी उम्मीदें.
ईटीवी भारत से बात करते हुए दिल्ली के बुराड़ी इलाके में यमुना किनारे खेती करने वाले किसानों ने कहा कि दिल्ली के बहुत सारे गांवों में खेती होती है. बुराड़ी इलाके में भी लोग बड़े स्तर पर खेती करते हैं और यह लोगों की आजीविका का साधन है. लेकिन दुर्भाग्य है कि बुराड़ी इलाके में खेती करने वाले किसानों को दिल्ली सरकार किसान ही नहीं मानती. किसानों की मांग है कि उन्हें किसानों का दर्जा मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें:Amritpal controversy : सस्पेंस बरकरार, किसी को पता नहीं कहां है अमृतपाल