दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में इस जगह अब भी मंत्री बने हुए हैं सत्येंद्र जैन, सामने आई शासन और प्रशासन की बड़ी लापरवाही

सरकारी विभागों की लापरवाही की बातें अक्सर ही सामने आती रहती हैं, लेकिन दिल्ली में ऐसी ही एक लापरवाही के चलते मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन अब भी एक विधानसभा क्षेत्र में मंत्री बने हुए हैं. ये हम नहीं बल्कि यहां लगे बोर्ड्स कह रहे हैं. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं..

इस जगह अब भी मंत्री बने हुए हैं सत्येंद्र जैन
इस जगह अब भी मंत्री बने हुए हैं सत्येंद्र जैन

By

Published : Aug 19, 2023, 6:16 PM IST

शकूरबस्ती विधानसभा में अब भी मंत्री बने हुए हैं सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली:केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दिए हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन दिल्ली में एक जगह पर वह अभी भी मंत्री ही बने हुए हैं. दरअसल दिल्ली की शकूरबस्ती विधानसभा में ऐसे अनगिनत बोर्ड लगे हैं, जिसपर सत्येंद्र जैन के नाम के आगे आज भी मंत्री लिखा हुआ है और सरकारी विभागों ने इसे बदलने की जहमत अब तक नहीं उठाई है.

इससे कहा जा सकता है कि संबंधित विभाग किस कदर लापरवाही बरत रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सत्येंद्र जैन मंत्री पद पर हैं ही नहीं तो इन बोर्ड्स पर उनके नाम के आगे मंत्री क्यों लिखा हुआ है. उनके नाम के आगे इन बोर्ड्स पर पूर्व मंत्री लिख देना चाहिए. हालांकि विभागों द्वारा इसपर कोई कदम न उठाना, उनकी मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है.

यह भी पढ़ें-Delhi Water Crisis: मोती बाग इलाके में दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही, सड़क पर बह रहा पीने का पानी

गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों ने एक साथ फरवरी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में संवैधानिक तौर पर बोर्ड पर अभी भी सत्येंद्र जैन को मंत्री के तौर पर दिखाना यह कहां तक सही है, यह सबसे बड़ा सवाल है. इस तरह के बोर्ड्स की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की होती है, लेकिन इतने महीने बीत जाने पर भी इन्हें हटाने या त्रुटि ठीक करने पर कोई काम नहीं किया गया है. अब देखना होगा कि प्रशासन कब इसपर कदम उठाता है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के सदर बाजार में जाम से व्यापारी और ग्राहक परेशान, एसोसिएशन ने ट्रैफिक पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details