नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नेता और राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जोर-शोर से जुट गए हैं. इधर मतदाता भी अभी से लेखा-जोखा करने लगे हैं कि आखिर उनके विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा विधायक के कार्यकाल में कैसा कामकाज हुआ? ताकि उन्हें वोट दें या हम फिर नया विकल्प तलाशें.
रिठाला विधानसभा के लोगों ने बताई अपने मोहल्ले की समस्याएं ईटीवी भारत की टीम ने विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ले में जाकर लोगों की चर्चाओं में हिस्सा लिया और उनके मन की बातें जानी. रिठाला विधानसभा क्षेत्र उत्तरी बाहरी दिल्ली का ऐसा इलाका है, जिसमें दिल्ली देहात और अधिकृत रिहायशी कॉलोनी भी शामिल हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव के दौरान जो वोटिंग होती है, वह भी आपस में चर्चाएं करके होती हैं.
विधायक आम लोगों की पहुंच से बाहर
रिठाला विधानसभा के तकरीबन मध्य में रोहिणी सेक्टर-6 में जब ईटीवी मोहल्ला की टीम लोगों का मिजाज भांपने के लिए पहुंची तो अधिकांश लोग वर्तमान विधायक महेंद्र गोयल से खासे नाराज दिखाई दिए. उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी राजनीति में नई विकल्प के तौर पर सामने आई थी. इसीलिए लोगों ने प्रयोग कर वोट दिया लेकिन विधायक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन सेवा, किसी में सुधार नहीं हुआ. जैसा पहले सब था, वैसा अब भी है. विधायक आम लोगों की पहुंच से बाहर हैं.
लोगों को होती है असुविधा
कुछ लोगों का कहना है कि रिठाला विधानसभा से लगातार दो बार बीजेपी विधायक ने जिस तरह चाहे पानी की आपूर्ति हो या गलियों का निर्माण या रोड बनाने का काम, उनके कार्यकाल में जो हुआ आज वहीं सुविधाएं लोगों के काम आ रही हैं. लोगों का कहना है कि पार्किंग की समस्या दूर नहीं होने से लोगों को असुविधा होती हैं.
सीसीटीवी पर भी बोले मोहल्ले के लोग
हालांकि, अधिकांश लोगों का कहना है कि चुनाव में उन्हें काफी सोच विचार कर इस बार निर्णय लेना पड़ेगा. लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेंगे मगर इस बार प्रयोग नहीं करेंगे. सुरक्षा के नाम पर सीसीटीवी सब जगह लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस क्षेत्र में एक भी कैमरे लगाने की विधायक ने जहमत नहीं उठाई.