नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों की शुरुआत होने में बस अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली की मुंडका विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं जानी.
आपको बता दें कि मुंडका विधानसभा क्षेत्र के अंदर मुख्य तौर पर 92 कॉलोनी है. जिसमें ज्यादातर अनाधिकृत हैं और इस बार के चुनाव में यही अनाधिकृत कॉलोनियां एक अहम भूमिका निभा सकती हैं.
इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की संख्या 40 लाख को पार कर गई है. जो राजधानी दिल्ली के मतदाताओं की कुल संख्या का एक बहुत बड़ा भाग है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकता है.
'1 हजार करोड़ का बजट जारी'
ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान वर्तमान में मुंडका से विधायक सुखबीर सिंह दलाल ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट इशू कराया है. उस रकम से विकास कार्य को भी करवाया है. साथ ही साथ आने वाले कुछ दिनों में विकास कार्य को और तेजी देने वाले हैं.
सुखबीर सिंह दलाल ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए सभी प्रकार के विकास कार्य करवाए हैं. जिसमें सड़क, पानी, बिजली, स्ट्रीट लाइट, स्वास्थ्य, शिक्षा सभी सुविधाएं मौजूद हैं और साथ ही उन्होंने दावा भी किया कि इस बार वह 90 हजार वोटों के बड़े मार्जन से मुंडका विधानसभा सीट को जीत भी रहे हैं.
बीजेपी नेता का विधायक पर आरोप
मुंडका विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के नेता मास्टर आजाद सिंह ने मुंडका विधानसभा क्षेत्र की दयनीय हालात के लिए सीधे तौर पर वर्तमान में विधायक सुखबीर दलाल को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विधायक ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया.