दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पब्लिक पूछती है: पानी, स्ट्रीट लाइट, मोहल्ला क्लीनिक कहां है साहब!

दिल्ली की मुंडका विधायक ने अपने रिपोर्ट कार्ड में विधायक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 1 हजार करोड़ के बजट से विकास कार्य कराया है. वहीं स्थानीय जनता ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है.

etv bharat special report public puchhti hai from mundka area
पब्लिक पूछती है के तहत लोगों के बीच पहुंची ईटीवी भारत

By

Published : Dec 1, 2019, 11:48 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों की शुरुआत होने में बस अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली की मुंडका विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं जानी.

पब्लिक पूछती है के तहत लोगों के बीच पहुंची ईटीवी भारत

आपको बता दें कि मुंडका विधानसभा क्षेत्र के अंदर मुख्य तौर पर 92 कॉलोनी है. जिसमें ज्यादातर अनाधिकृत हैं और इस बार के चुनाव में यही अनाधिकृत कॉलोनियां एक अहम भूमिका निभा सकती हैं.

इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की संख्या 40 लाख को पार कर गई है. जो राजधानी दिल्ली के मतदाताओं की कुल संख्या का एक बहुत बड़ा भाग है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकता है.

'1 हजार करोड़ का बजट जारी'
ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान वर्तमान में मुंडका से विधायक सुखबीर सिंह दलाल ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट इशू कराया है. उस रकम से विकास कार्य को भी करवाया है. साथ ही साथ आने वाले कुछ दिनों में विकास कार्य को और तेजी देने वाले हैं.

सुखबीर सिंह दलाल ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए सभी प्रकार के विकास कार्य करवाए हैं. जिसमें सड़क, पानी, बिजली, स्ट्रीट लाइट, स्वास्थ्य, शिक्षा सभी सुविधाएं मौजूद हैं और साथ ही उन्होंने दावा भी किया कि इस बार वह 90 हजार वोटों के बड़े मार्जन से मुंडका विधानसभा सीट को जीत भी रहे हैं.

बीजेपी नेता का विधायक पर आरोप
मुंडका विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के नेता मास्टर आजाद सिंह ने मुंडका विधानसभा क्षेत्र की दयनीय हालात के लिए सीधे तौर पर वर्तमान में विधायक सुखबीर दलाल को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विधायक ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया.

'नहीं हुआ अभी तक कोई काम'
मुंडका विधानसभा के लोगों का कहना है कि पिछले साढे 4 साल में इलाके के विधायक सुखबीर सिंह दलाल को किसी ने देखा तक नहीं है. यहां तक कि मोहल्ले के काफी सारे लोग तो उन्हें पहचानते भी नहीं है.

समस्या के बारे में पूछे जाने पर लोगों ने बताया कहा कि यहां पर भी लाडपुर और मुंडका की बाकी जगहों की तरह पीने के पानी की समस्या सबसे प्रमुख समस्या है और पानी के निकास की समस्या भी एक बड़ी समस्या है.

सड़कों पर नहीं है स्ट्रीट लाइट

साथ ही साथ पूरे क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट का बड़े स्तर पर अभाव देखा गया और जो स्ट्रीट लाइट लगी हुई है, वह भी पुरानी सोडियम लाइट्स की है. एलइडी स्ट्रीट लाइट एक भी पूरे क्षेत्र में नहीं है. जिसका दिल्ली सरकार वादा कर रही है.

इलाके में एक भी मोहल्ला क्लीनिक नहीं
साथ ही लोगों ने यह भी बताया कि जैन विहार समेत उसके साथ लगने वाले चार पांच क्षेत्रों में एक भी मोहल्ला क्लीनिक नहीं है. इस पूरे क्षेत्र में अभी भी सीसीटीवी योजना जो कि दिल्ली सरकार की बहुआयामी योजना है सही तरीके से लागू नहीं हुई है.

कहीं-कहीं पर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगे हैं. लेकिन सब जगह पर कैमरा मौजूद नहीं है. साथ ही यह कैमरे अभी तक काम नहीं कर रहे हैं. जबकि कैमरों को लगे हुए 1 महीने का समय हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details