नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने इतिहास रचते हुए प्रचंड जीत हासिल की है. भले ही इस बार 'आप' के खाते में 5 सीट कम आई है लेकिन 62 सीटों पर कब्जा कर 'आप' दिल्ली की जनता के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है. सबसे ज्यादा वोट से जीते बुराड़ी विधायक संजीव झा ने बुराड़ी की जनता का धन्यवाद किया. इस मौके पर ईटीवी भारत ने संजीव झा से खास बातचीत की.
देखिए संजीव झा ने क्या मुख्य बातें कहीं-
- जनता के आशीर्वाद के बिना जीत नहीं संभव
संजीव झा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद के बिना ये जीत संभव नहीं थी. दिल्ली में काम करने वालों की जीत हुई है. संजीव झा ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता को समर्पित किया.
- BJP के स्टार प्रचारकों ने बुराड़ी के चप्पे-चप्पे पर रखी नजर
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुराड़ी सीट पर भाजपा पार्टी के स्टार प्रचारकों के साथ-साथ देश के गृहमंत्री, दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री समेत तमाम दिग्गजों की नजर थी. आम आदमी पार्टी की ओर से बुराड़ी विधानसभा में कोई स्टार प्रचारक प्रचार करने के लिए नहीं आया था.
- AAP की ओर से जनता ही स्टार प्रचारक ही थी
दिल्ली में सबसे बड़ी जीत मिलने के बाद लगातार तीसरी बार बुराड़ी सीट से विधायक बने संजीव झा ने कहा कि बुराड़ी विधानसभा में आम आदमी पार्टी की ओर से कोई स्टार प्रचारक नहीं बुलाया गया. इस विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता ही स्टार प्रचारक थी. जनता ने पिछले 5 सालों के काम को लोगों तक पहुंचाया जिसके बदौलत आज दिल्ली में काम के बल पर सबसे बड़ी जीत बुराड़ी की जनता को मिली है.
- जनता को केजरीवाल पर था विश्वास
संजीव झा ने बताया कि दिल्ली की जनता को केजरीवाल के कामों पर विश्वास था जो काम केजरीवाल कर रहे हैं। उन कामों से दिल्ली की जनता खुश थी.
- राष्ट्रनिर्माण के नाम पर जनता को गाली दी
देश की बड़ी पार्टियों के नेताओं और स्टार प्रचारकों ने राष्ट्र निर्माण के नाम पर दिल्ली की जनता को गाली दी. साथ ही जनता के साथ धोखा करने का आरोप भी आम आदमी पार्टी के बुराड़ी विधायक ने लगाए. जब केजरीवाल दिल्ली की जनता को सुविधा दे रहे है तो उन्हें मुफ्त खोरी बताकर जनता को गुमराह किया जा रहा है.
- गैस सिलेंडर बांटकर पार्टियों ने जनता के साथ किया धंधा
बुराड़ी विधायक संजीव झा ने दूसरी पार्टियों के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह खुद जनता को फ्री में गैस सिलेंडर बांटकर जनता के साथ धंधा कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता का हक़ जनता को दिला रहे हैं.
- मुख्यमंत्री को आतंकवादी बताया
भाजपा के नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताया जबकि केजरीवाल दिल्ली के सबसे पॉपुलर मुख्यमंत्री हैं. पिछली बार 54% वोट लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. भाजपा शाहीन बाग के पीछे पड़ी रही और शाहीन बाग ने भाजपा को बुरी तरह से हरा दिया. आम आदमी पार्टी को बदनाम करने में दूसरी पार्टियों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और दिल्ली के मुख्यमंत्री को आतंकवादी तक बता दिया.
- शिक्षा, स्वास्थ ओर रोजगार को बढ़ावा दे, तभी राष्ट्रनिर्माण होगा
अगर वास्तव में राष्ट्र निर्माण करना है तो देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की व्यवस्था को बेहतर तरीके से लागू करना होगा. जिसका फायदा सीधे जनता तक पहुंचे. तभी एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सकता है. जिसे आम आदमी पार्टी अच्छे तरीके से करने में कामयाब रही है. दूसरे राज्यों को भी दिल्ली से सीखना चाहिए कि किस तरह से शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम किया जाता.
- बाकी बचे हुए काम भी होंगे पूरे
संजीव झा ने कहा कि बुराड़ी में जो काम बचे हुए हैं वह दोबारा से शुरू होंगे और इस बार बुराड़ी की जनता को बड़े-बड़े काम देखने के लिए मिलेंगे.