दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिवाली के मद्देनजर इलेक्ट्रॉनिक सामान के दुकानदार ग्राहकों का कर रहे हैं इंतजार - दिवाली कोरोना वायरस

आगामी दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के बाजार नए नए समानों से पटे पड़े हैं. जबकि दूसरी ओर इस बार कोरोना महामारी के बीच दिवाली के मद्देनजर बाजार ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच बाजार में बैठे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट के दुकानदार ग्राहकों के इंतज़ार में मायूस बैठे हैं. देखे ये रिपोर्ट

Electronic goods shopkeeper are waiting for customers in view of Diwali
दुकानदार ग्राहकों का कर रहे हैं इंतजार

By

Published : Nov 11, 2020, 7:20 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में बाजार सज चुके हैं, बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है. गौरतलब है कि देशभर दिवाली के समय सभी लोग अपने घरों के लिए नए नए समानों की खरीददारी करते हैं. शायद इसी का परिणाम है कि दिवाली के समय बाजार में लुभावने ऑफर भी देखने को मिलता है.

दुकानदार ग्राहकों का कर रहे हैं इंतजार

बाजारों में नहीं है रौनक

हालांकि इस बार कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद आर्थिक मंदी की मार झेल रहे अधिकतर लोग बाजार से दूरी बनाए हुए हैं. दिवाली के समय हर साल ग्राहकों के पटा हुआ बाजार इस बार सूना पड़ा हुआ नजर आ रहा है. हर साल लोग दिवाली के समय घर के लिए नए सामानों की खरीददारी करते हैं, जिसमें दिवाली के समय इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीददारी ज्यादा बढ़ जाती है. जबकि इस साल पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे व्यापारी दुकानों पर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद अब इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के दुकानदार ग्राहकों के इंतज़ार में मायूस बैठे हैं.



कोरोना का व्यापार पर काफी असर

अधिकतर दुकानदार अभी भी सिर्फ इसी इंतजार में बैठे हैं कि दिवाली की रौनक के साथ बाजार में ग्राहकों की रौनक भी जल्द नजर आ जाएगी. अधिकतर दुकानदारों का कहना है कि इस बार कोरोना के कारण उनके व्यापार पर भी काफी असर पड़ा है. दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद देशभर में आर्थिक मंदी का दौर देखने को मिला है. लॉकडाउन में अधिकतर लोगों की जेब खाली हो चुकी है, जिसकी वजह से इस बार बाजार भी सूना पड़ा हुआ है.

दुकानदारों को अभी भी उम्मीद

जबकि कुछ दुकानदारों का यह भी कहना है कि दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उस लिहाज से लोगों में कोरोना के प्रति एक भय का माहौल बना हुआ है, जिसके कारण भी लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैं. हालांकि इन सब के बावजूद अभी भी दुकानदारों में एक उम्मीद बरकरार है कि जल्द ही बाजारों में ग्राहकों से भरा हुआ बाजार नजर आएगा.

ग्राहकों के इंतज़ार में बैठे दुकानदार

बहरहाल अभी दिवाली में चंद दिन शेष हैं, लिहाज़ा बाजार में बैठे दुकानदारों को अभी भी यह उम्मीद है कि जैसे जैसे दिवाली का दिन नजदीक आएगा वैसे वैसे बाजार में ग्राहकों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. लिहाज़ा अब देखने वाली बात होगी कि ग्राहकों के इंतज़ार में बैठे दुकानदारों की मायूसी कब समाप्त होगी, ताकि सभी लोग खुशियों की दीवाली मना सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details