नई दिल्ली: दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में बाजार सज चुके हैं, बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है. गौरतलब है कि देशभर दिवाली के समय सभी लोग अपने घरों के लिए नए नए समानों की खरीददारी करते हैं. शायद इसी का परिणाम है कि दिवाली के समय बाजार में लुभावने ऑफर भी देखने को मिलता है.
बाजारों में नहीं है रौनक
हालांकि इस बार कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद आर्थिक मंदी की मार झेल रहे अधिकतर लोग बाजार से दूरी बनाए हुए हैं. दिवाली के समय हर साल ग्राहकों के पटा हुआ बाजार इस बार सूना पड़ा हुआ नजर आ रहा है. हर साल लोग दिवाली के समय घर के लिए नए सामानों की खरीददारी करते हैं, जिसमें दिवाली के समय इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीददारी ज्यादा बढ़ जाती है. जबकि इस साल पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे व्यापारी दुकानों पर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद अब इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के दुकानदार ग्राहकों के इंतज़ार में मायूस बैठे हैं.
कोरोना का व्यापार पर काफी असर
अधिकतर दुकानदार अभी भी सिर्फ इसी इंतजार में बैठे हैं कि दिवाली की रौनक के साथ बाजार में ग्राहकों की रौनक भी जल्द नजर आ जाएगी. अधिकतर दुकानदारों का कहना है कि इस बार कोरोना के कारण उनके व्यापार पर भी काफी असर पड़ा है. दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद देशभर में आर्थिक मंदी का दौर देखने को मिला है. लॉकडाउन में अधिकतर लोगों की जेब खाली हो चुकी है, जिसकी वजह से इस बार बाजार भी सूना पड़ा हुआ है.