नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिये आज से red light on engine offअभियान की शुरुआत कर दी गई है. यह अभियान करीब 1 महीने तक चलेगा. इस अभियान का लोग कितना समर्थन कर रहे हैं और इसका कितना असर हो रहा है, ये जानने के लिये ईटीवा भारत की टीम ग्राउंड पर पहुंची.
आमतौर पर अक्टूबर व नवंबर महीने में दिल्ली में प्रदूषण की समस्या आम हो जाती है. जिसकी वजह से लगातार प्रदूषण का ग्राफ बढ़ता जाता है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली सरकार ने बीते साल की तरह इस साल भी "रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ" की शुरुआत की है. लेकिन वाहन चालकों में दिल्ली सरकार की इस मुहिम व अपील का कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है. आजादपुर से मुकरबा चौक तक वाहन चालक रेड लाइट होने पर भी अपने वाहनों को स्टार्ट किये हुये दिखाई दिये.
'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान की शुरुआत, रेड लाइट पर दिखे सिविल डिफेंस कर्मचारी
ईटीवी भारत की टीम ने आदर्श नगर, जहांगीरपुरी, आजादपुर व बुराड़ी चौक पर "रेड लाइट ओन इंजन ऑफ" अभियान की पड़ताल की और वाहन चालकों से भी बात की . वाहन चालकों ने बताया कि कोई भी इस मुहिम में साथ नहीं दे रहा है, ज्यादातर लोग अपने वाहनों को स्टार्ट कर खड़ा किए हुए हैं. छोटी रेड लाइट पर कोई भी वाहन चालक अपने वाहन को बंद नहीं करता, यदि रेड लाइट लंबी हो तभी कोई-कोई अपना वाहन बंद करता है.
आज अभियान की शुरुआत है. इसके बाद भी ज्यादातर चौराहों पर सिविल डिफेंस मार्शल भी दिखाई नहीं दिए. केवल बुराड़ी रेड लाइट के पास ही मार्शल की तैनाती दिखाई दिये. जिनसे हमने बात की तो उन्होंने बताया कि लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, दिल्ली की जनता पढ़ी लिखी है और जागरुक है, लोग प्रदूषण के बढ़ने के नुकसान को समझते हैं. उन्होंने कहा कि अभियान एक महीने तक चलेगा, पिछली बार भी सरकार ने odd even मुहिम चलाई थी. बीते साल की तरह इस बार भी "रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ" अभियान चलाया गया है, जो सफल भी होगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब CNG के साथ चलते दिखेंगे ई-ऑटो, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू
वहीं वाहन चालकों ने बताया कि वह काफी दूर से आ रहे हैं लेकिन इस बीच सिविल डिफेंस के मार्शल सड़क पर दिखाई नहीं दिए और ज्यादातर वाहन स्टार्ट खड़े हुए हैं. रेड लाइट और गाड़ियां दोनो ऑन हैं. दिल्ली सरकार की इस मुहिम का लोगों पर असर नहीं हो रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार को सख्ती बरतनी पड़ेगी, तभी यह मुहिम सफल हो सकती है.
लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम लोगों की जेब से बाहर जा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी लोग रेड लाइट पर अपने वाहनों को स्टार्ट खड़ा करते हैं. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए अभियान की शुरुआत की है और लोगों का कहना है कि सभी लोग एक साथ मुहिम में साथ देंगे तो मुहिम सफल होगी, प्रदूषण पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा लेकिन सभी लोगों को एकजुट होकर नियम को मानना होगा.
दिल्ली सरकार की ओर से कई चौराहों पर सिविल डिफेंस मार्शल भी तैनात किए गए हैं, हाइलाइटर भी लगाए गए हैं. साथ ही कई जगह पोस्टर द्वारा लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई है . जरूरत है कि लोगों के साथ सख्ती की जाए, तभी मुहिम को सफल बनाया जा सकता है.