नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान सोमवार को दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों को नई सौगात देते हुए रिठाला विधानसभा क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 5 में नए स्कूल भवन का शुभारंभ कर इसे स्थानीय जनता को समर्पित किया. इस अवसर पर दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई और स्कूल का उद्घाटन किया. उनके साथ स्थानीय विधायक महेंद्र गोयल और शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हुए.
इस दौरान स्कूली छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं आप विधायक महेंद्र गोयल ने दिल्ली सरकार के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों के लिए नए-नए विकास कार्यों में जुटी है. उनके अलावा शिक्षा मंत्री आतिशी ने नए स्कूल भवन के शुभारंभ पर स्थानीय निवासियों और छात्रों को बधाई को पात्र बताया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मजदूर वर्ग के लोग पढ़ने जाते हैं. ऐसे में केजरीवाल सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों को लगातार बेहतर बनाने की ओर अग्रसर है.