दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

New School Inauguration: शिक्षा मंत्री ने रोहिणी सेक्टर 5 में सरकारी स्कूल के नए भवन का किया शुभारंभ - शिक्षा मंत्री आतिशी

दिल्ली के रोहिणी इलाके में सोमवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने पहुंचकर सरकारी स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली सरकार की तमाम उपलब्धियों को स्थानीय लोगों के सामने प्रस्तुत किया.

सरकारी स्कूल के नए भवन का किया शुभारंभ
सरकारी स्कूल के नए भवन का किया शुभारंभ

By

Published : May 29, 2023, 5:39 PM IST

स्कूल के नए भवन का शुभारंभ

नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान सोमवार को दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों को नई सौगात देते हुए रिठाला विधानसभा क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 5 में नए स्कूल भवन का शुभारंभ कर इसे स्थानीय जनता को समर्पित किया. इस अवसर पर दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई और स्कूल का उद्घाटन किया. उनके साथ स्थानीय विधायक महेंद्र गोयल और शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हुए.

इस दौरान स्कूली छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं आप विधायक महेंद्र गोयल ने दिल्ली सरकार के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों के लिए नए-नए विकास कार्यों में जुटी है. उनके अलावा शिक्षा मंत्री आतिशी ने नए स्कूल भवन के शुभारंभ पर स्थानीय निवासियों और छात्रों को बधाई को पात्र बताया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मजदूर वर्ग के लोग पढ़ने जाते हैं. ऐसे में केजरीवाल सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों को लगातार बेहतर बनाने की ओर अग्रसर है.

यह भी पढ़ें-New School in Burari: बुराड़ी में नए स्कूल की बिल्डिंग का आप नेता ने किया शिलान्यास, एलजी पर साधा निशाना

उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत को दुनिया में शीर्ष स्थान पर लाना है तो शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाना होगा. दिल्ली सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने का काम किया है और सरकारी स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. गौरतलब है कि रोहिणी सेक्टर 5 स्थित इस सरकारी स्कूल का यह नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जहां आधुनिक लैब से लेकर लाइब्रेरी और बच्चों के लिए नए कमरे बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-जनकपुरी से मजलिस पार्क के बीच होगा मेट्रो निर्माण, डीएमआरसी को भूमि ट्रांसफर की मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details