नई दिल्ली:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के थाना भलस्वा डेयरी एरिया में ई-रिक्शा चालक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. ई-रिक्शा चालक को मारा था चाकू, सुबह हो गई मौत. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दरअसल, 34 वर्षीय रामविलास ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मृतक की पत्नी निर्मला ने बताया कि उसने बीते शनिवार की रात देखा कि करीब 9 बजे पास का एक युवक रामविलास को चाकू मार रहा है और मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसकी मौत हो गई. यह सारा मामला भलस्वा के राजीव नगर के राम रहीम चौक पर हुआ था.
दरअसल मृतक राम विलास भलस्वा के राजीव नगर के राम-रहीम चौक पर अपना ई-रिक्शा चलाता था. पीड़ित परिवार का आरोप है की सुमित आरोपी ने उस से पैसे मांगे और जिसका की मृतक ने विरोध किया और पैसे न मिलने पर आरोपी सुमित ने मृतक राम विलास पर चाकुओं से हमला कर दिया. घायल राम विलास को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया और वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.