नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के किराड़ी इलाके में कोरोना काल में अनलॉक होने के बावजूद लोगों का कामकाज ठप्प पड़ा है. कामकाज ठप्प होने से त्योहार की रौनक में भी कमी आई है. कोरोना वायरस के कारण लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं. इसी कारण ई-रिक्शा चालकों को त्योहार के समय भी खाली हाथ रहना पड़ रहा है. कोई सवारी ना मिलने से परेशान रिक्शा चालकों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
किराड़ी में हिंद विहार फाटक के पास ई-रिक्शा चलाने वाले सवारी ना मिलने से परेशान नजर आए. कोरोना के कारण रक्षाबंधन के समय पर भी लोग एहतियात के तौर पर घरों से ज्यादा बाहर नहीं निकल रहे है. जिसके कारण ई-रिक्शा चालकों की कोई आमदनी नहीं हो रही है.
त्योहार पर थी सवारी मिलने की उम्मीद
हिंद विहार फाटक के पास सवारी के इंतजार में खड़े एक ई-रिक्शा चालक ने बताया कि सुबह 6 बजे से खाली बैठे हैं. सिर्फ एक सवारी मिली. लॉकडाउन के समय से तो ई-रिक्शा बंद था. आज रक्षाबंधन का पर्व है, हम लोगों को उम्मीद थी कि कोई सवारी मिलेगी, लेकिन आज ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई घर से निकलना ही नहीं चाहता.