दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में DU की विदेशी छात्रा के साथ लूट, मामले की पड़ताल के जुटी पुलिस - DELHI NCR NEWS

दिल्ली में मालदीव की युवती के साथ लूट का मामला सामने आया है. युवती दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा है. मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने कश्मीरी गेट में उसका मोबाइल लूट लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 25, 2023, 5:45 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट थाना इलाके में विदेशी युवती के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता का नाम हव्वा सिनमा है, जो मालदीव की रहने वाली है. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज की छात्रा है. पीड़िता डीयू से बसंत कुंज जा रही थी, तभी कश्मीरी गेट इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी व चश्मदीद के बयान के आधार पर पड़ताल शुरू कर दी है.

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10:45 बजे कश्मीरी गेट इलाके में मालदीव की युवती के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित ने पुलिस को खुद के साथ हुई लूट की सूचना दी. मंगलवार सुबह वह कॉलेज के गेस्ट हाउस से वसंत कुंज आ रही थी. वह जब ऑटो से हनुमान मंदिर कश्मीरी गेट इलाके में पहुंची तभी पीछे से बाइक सवार दो लड़के आए और उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें:Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगे के मुख्य गवाह ASI दीपक दहिया ने की शाहरूख की कोर्ट में पहचान

युवती ने शोर मचा कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों आरोपी पीड़िता को चकमा देकर फरार हो गए. घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई, विदेशी महिला के साथ लूट की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ऑटो चालक व पीड़िता के बयान के आधार पर लूट का मामला दर्ज कर लिया. साथ ही सड़क पर लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पड़ताल में जुटी है.

इसे भी पढ़ें:Shocking: कामवाली की शर्मनाक हरकत! बाल्टी में किया पेशाब, फिर उसी पानी से लगा दिया पोछा, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details