नई दिल्ली:उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट थाना इलाके में विदेशी युवती के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता का नाम हव्वा सिनमा है, जो मालदीव की रहने वाली है. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज की छात्रा है. पीड़िता डीयू से बसंत कुंज जा रही थी, तभी कश्मीरी गेट इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी व चश्मदीद के बयान के आधार पर पड़ताल शुरू कर दी है.
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10:45 बजे कश्मीरी गेट इलाके में मालदीव की युवती के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित ने पुलिस को खुद के साथ हुई लूट की सूचना दी. मंगलवार सुबह वह कॉलेज के गेस्ट हाउस से वसंत कुंज आ रही थी. वह जब ऑटो से हनुमान मंदिर कश्मीरी गेट इलाके में पहुंची तभी पीछे से बाइक सवार दो लड़के आए और उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए.