नई दिल्ली:जगतपुर इलाके में यमुना पुस्ते किनारे रोड का चौड़ीकरण के काम के दौरान एक बार फिर डंपर पलट गया. पिछले करीब एक साल से पुस्ते पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है. बुराड़ी और आसपास के इलाकों को जाम से निजात दिलाने के लिए फ्लड विभाग यमुना पुस्ते पर तेजी से निर्माण कार्य करवा रहा है. पुस्ते के निर्माणकार्य के लिए रोड़ी लेकर आया डंपर रात के अंधेरे में पलट गया. गनीमत रही की रात होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना की सूचना वज़ीराबाद थाना पुलिस को भी दी गयी.
आमतौर पर इलाके के लोग सुबह पुस्ते पर मॉर्निंग वॉक के लिए गए तो देखा कि एक रोड़ी से भरा डंपर पलट हुआ है. लेकिन उसमें ड्राइवर नहीं है, हो सकता है कि वह सुरक्षित बाहर निकल गया हो. लेकिन इलाके के लोग पुस्ते के चौड़ीकरण के लिए कराए जा रहे काम को लेकर खुश नहीं हैं. लोगों का आरोप है कि मिट्टी डालने के बाद प्रेसिंग का काम ठीक से नहीं किया जा रहा है. उसकी का नतीजा है कि रोड़ी से भरा डंपर पलट गया, काम ठीक तरीके से किया जाता को शायद हादसा नहीं होता.