दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यमुना पुस्ते के चौड़ीकरण के काम के लिए समान लेकर आया डंपर पलटा, पहले भी हुआ है हादसा - यमुना पुस्ते पर डंपर लपटा

दिल्ली के उत्तरी जिले के जगतपुर इलाके में एक बार फिर से डंपर पलट गया. यहां पर पिछले एक साल के पुस्ते पर रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है.

Dumper overturns
Dumper overturns

By

Published : Mar 23, 2022, 12:41 PM IST

नई दिल्ली:जगतपुर इलाके में यमुना पुस्ते किनारे रोड का चौड़ीकरण के काम के दौरान एक बार फिर डंपर पलट गया. पिछले करीब एक साल से पुस्ते पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है. बुराड़ी और आसपास के इलाकों को जाम से निजात दिलाने के लिए फ्लड विभाग यमुना पुस्ते पर तेजी से निर्माण कार्य करवा रहा है. पुस्ते के निर्माणकार्य के लिए रोड़ी लेकर आया डंपर रात के अंधेरे में पलट गया. गनीमत रही की रात होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना की सूचना वज़ीराबाद थाना पुलिस को भी दी गयी.

आमतौर पर इलाके के लोग सुबह पुस्ते पर मॉर्निंग वॉक के लिए गए तो देखा कि एक रोड़ी से भरा डंपर पलट हुआ है. लेकिन उसमें ड्राइवर नहीं है, हो सकता है कि वह सुरक्षित बाहर निकल गया हो. लेकिन इलाके के लोग पुस्ते के चौड़ीकरण के लिए कराए जा रहे काम को लेकर खुश नहीं हैं. लोगों का आरोप है कि मिट्टी डालने के बाद प्रेसिंग का काम ठीक से नहीं किया जा रहा है. उसकी का नतीजा है कि रोड़ी से भरा डंपर पलट गया, काम ठीक तरीके से किया जाता को शायद हादसा नहीं होता.

यमुना के किनारे पुस्ते को ऊंचा भी किया जा रहा है ताकि नदी में जल स्तर बढ़ने पर हालात काबू में रहे. वहीं पुस्ता चौड़ा होगा तो बुराड़ी, जगतपुर, नाथूपुरा, इब्राहिमपुर, हिरणकी, दर्जनों गांव व सैकड़ो कालोनियों को जाम से निजात मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details