दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला: बारिश ने खोली दिल्ली सरकार और नगर निगम की पोल, गलियों में भरा पानी - delhi weather

नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर वार्ड की कॉलोनियों की कच्ची गलियों में बीती गुरुवार को बारिश का पानी भर गया है. इससे गलियों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.

due to heavy rain in delhi water fills in raw lanes in narela
बारिश ने खोली दिल्ली सरकार की पोल

By

Published : Mar 6, 2020, 6:31 PM IST

नई दिल्ली:गुरुवार रात हुई बारिश ने दिल्ली सरकार और नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. इसी कड़ी में नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर वार्ड की कॉलोनियों की कच्ची गलियों में बारिश का पानी भरने से कीचड़ हो गया. गलियों में लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार निगम पार्षद और विधायक से शिकायत करने के बावजूद भी गलियों में निर्माण कार्य नहीं हो रहा है.

बारिश ने खोली दिल्ली सरकार की पोल

गलियों की हालत खराब

नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर वार्ड की बलधारी कॉलोनी की हालत बहुत ही दयनीय है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार भाजपा के निगम पार्षद सुनीत चौहान और आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन गलियों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो रहा है.

कई बार हुए शिलान्यास

हालांकि शिलान्यास तो कई बार हो चुके हैं लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की वजह से लोग काफी परेशान हैं. कल रात हुई बारिश ने तो दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी.

'राजनीति का हो रहे है शिकार'

लोगों का कहना है कि आसपास की कॉलोनियों की गलियां बना दी गई है, लेकिन बलधारी कॉलोनी की इन गलियों को नहीं बनाया जा रहा हैं. कमी कुछ भी रही हो लेकिन राजनीति का शिकार स्थानीय लोग हो रहे हैं. चुनाव के समय में प्रत्याशी सभी से वोट मांगते हैं, लेकिन जीतने के बाद कोई काम नहीं कराता.

जल्द शुरू हो निर्माणकार्य

अब इन लोगों की मांग है कि गलियों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो जिससे लोगों को चलने के लिए पक्की गलियां मिल सके. बरसात के पानी की निकासी के लिए नालियां दुरुस्त हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details