नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार को रात एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) बस डिवाइड में लगे बिजली के खंभे से जा टकराई. गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. यह बस रोहिणी सेक्टर 22 स्थित डिपो जा रही थी. हादसा किस कारण हुआ यह फिलहाल जांच का विषय है.
बताया जा रहा है कि जैसे ही बस रोहिणी सेक्टर 20 की तरफ मुड़ी, वह कुछ दूर पर डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से टकराई गई. बस की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस खंभे से बस टकराई, वह खंभा टूट कर नीचे गिर गया. मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय बस में कुछ यात्री भी सवार थे. हालांकि बस में बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. लोगों का कहना है कि बस चालक नशे में था और तेज रफ्तार बस नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे बस बेकाबू हो कर खंभे से जा टकराई.