दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के कंझावला इलाके में डीटीसी बस में लगी आग, जलकर हुई खाक - दिल्ली परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई

दिल्ली के कंझावला इलाके में दिल्ली परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते बस जलकर स्वाहा हो गई. आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.

DTC bus caught fire in Delhi
DTC bus caught fire in Delhi

By

Published : Feb 6, 2023, 8:33 PM IST

दिल्ली में डीटीसी बस में लगी आग.

नई दिल्ली:दिल्ली में मौसम के करवट बदलते ही आगजनी की घटनाएं शुरू हो गईं हैं. सोमवार को दिल्ली के कंझावला इलाके में बड़ा हादसा हो गया, जिससे आस पास के लोगों में हाहाकार मच गया, जब डीटीसी बस में अचानक आग लग गई. इस आग में डीटीसी बस पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गई, बस गनीमत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई.

दरअसल सोमवार को दोपहर के समय कंझावला के लाडपुर गांव में डीटीसी बस में अचानक से आग लग गई. इस हादसे के बाद आस पास अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि गनीमत की बात रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब पौने दो बजे कंझावला के लाडपुर गांव में 114 रूट नंबर की बस में अचानक आग लग गई. आग ने ऐसा विकराल रूप लिया कि आसमान में धुएं का काला गुबार छा गया और पूरी की पूरी बस आग की चपेट में आ गई. घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत से दो घंटे के बाद करीब 4 बजकर 40 मिनट पर आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि सूत्रों की माने तो इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस आग में पूरी बस जलकर स्वाहा जरूर हो गई.

ये भी पढ़ें: AATS की टीम ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, हरियाणा से लाई 2500 क्वॉर्टर शराब जब्त

बहरहाल मिली जानकारी के अनुसार आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चला है, जो कि अब जांच का विषय है. फिलहाल संबंधित एजेंसी आग लगने के कारणों को पता लगाने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में 'रोडरेज' की घटना में व्यक्ति को मारी गोली, घायल अवस्था में गाड़ी चला कर गाजियाबाद पहुंचा पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details