नई दिल्ली:दिल्ली में मौसम के करवट बदलते ही आगजनी की घटनाएं शुरू हो गईं हैं. सोमवार को दिल्ली के कंझावला इलाके में बड़ा हादसा हो गया, जिससे आस पास के लोगों में हाहाकार मच गया, जब डीटीसी बस में अचानक आग लग गई. इस आग में डीटीसी बस पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गई, बस गनीमत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई.
दरअसल सोमवार को दोपहर के समय कंझावला के लाडपुर गांव में डीटीसी बस में अचानक से आग लग गई. इस हादसे के बाद आस पास अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि गनीमत की बात रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब पौने दो बजे कंझावला के लाडपुर गांव में 114 रूट नंबर की बस में अचानक आग लग गई. आग ने ऐसा विकराल रूप लिया कि आसमान में धुएं का काला गुबार छा गया और पूरी की पूरी बस आग की चपेट में आ गई. घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत से दो घंटे के बाद करीब 4 बजकर 40 मिनट पर आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि सूत्रों की माने तो इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस आग में पूरी बस जलकर स्वाहा जरूर हो गई.