नई दिल्ली:कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तर पश्चिम दिल्ली में अलग-अलग सब डिवीजन में 12 अस्पतालों में ड्राई रन चलाया गया. प्रत्येक अस्पताल में 25-25 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया. रोहिणी सब डिवीजन के एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में व्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ. रोहिणी सब डिवीजन में एक सरकारी अस्पताल सहित कुल तीन अस्पतालों में वैक्सीन का ड्राई रन चलाया गया.
तीन अस्पतालों में ड्राई रन
देश भर में कोरोना की लड़ाई के बीच कई महीनों के बाद आखिरकार कोरोना की वैक्सीन आ गई है. सरकार द्वारा वैक्सीन को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए तमाम तैयारियों के साथ सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इन्हीं तैयारियों में जगह-जगह कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. शुक्रवार 8 जनवरी को उत्तर पश्चिम जिला प्रशासन के नेतृत्व में अलग-अलग सब डिवीजन वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इसी कड़ी में रोहिणी में बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल, ब्रह्म शक्ति अस्पताल और श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पीटल में इस वैक्सीन का मॉक ड्रील किया गया. इस दौरान किस तरीके से लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसको लेकर अभ्यास किया गया.