नई दिल्ली:उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के आउटर रिंग रोड पर बने एलिवेटेड फ्लाईओवर पर गुरुवार को एक चलती इको कार में अचानक से भयानक आग लग गई. जिसमें कार चालक बाहर नहीं आ सका. जलने से मौके पर ही ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई.
कार में लगी भीषण आग
दमकल अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम 5 बजकर 6 मिनट पर सेक्टर-3 रोहिणी स्थित आउटर रिंग रोड के एलिवेटेड फ्लाईओवर पर काली माता मंदिर के पास एक मारुति इको वैन कार में आग लगने की सूचना मिली. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कुछ मिनट में भीषण आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हादसे में कार चालक की जान चली गई.
हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत दर्दनाक हादसे में गई एक जान
काफी मशक्कत के बाद जब कार का गेट खोला गया, तो ड्राइविंग सीट पर जली हालत में कार चालक की लाश पड़ी थी. ड्राइवर का शव पूरी तरह से जल चुका था. जिसकी बाद में पहचान राम किशन के रूप में हुई. जिसके परिवार को पुलिस ने सूचित कर दिया है. वहीं अभी तक गाड़ी में आग लगने में कारणों का पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि आग गाड़ी में लगी सीएनजी किट या शॉट सर्किट की वजह से लगी होगी. हालांकि आग लगने की असली वजह जांच के बाद ही साफ हो पाएगी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बरहाल मंगोल पूरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगोल पूरी स्थित संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा. लेकिन इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी है. दमकल और पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.