नई दिल्ली:राजधानी में पानी की किल्लत एक आम समस्या बन गई है. शासन से लेकर प्रशासन तक हर कोई इस समस्या का समाधान करने में नाकामयाब ही साबित हुई है. बावजूद इसके दिल्ली के कई इलाकों में प्रशासन की लापरवाही की तस्वीर सामने आ ही जाती है. एक ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के किराड़ी विधानसभा से सामने आई है, जो न केवल प्रशासन की लापरवाही पेश कर रही है, बल्कि प्रशासन की नाकामयाबी को भी सामने लाने पर आमादा है.
सप्लाई पाइप जर्जर
दरअसल किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के मुबारक पुर रोड पर गंदे नाले के ठीक ऊपर पीने के पानी की बड़े पाइप द्वारा सप्लाई होने वाले पाइप की जर्जर हालात के कारण पानी लीकेज ही रही है. पानी की इस लीकेज के कारण यहां सैंकड़ो लीटर पानी गंदे नाले में बहकर बर्बाद हो रहा है. पानी की यह लीकेज न केवल लोगों को भविष्य में पानी के किल्लत की संभावना को दावत दे रहा है, बल्कि प्रशासन की बेरुखी का भी नजारा पेश कर रहा है.