नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा के प्रताप विहार पार्ट 3 में नाली की लंबे समय से सफाई नहीं हुई है. नालियों में कचड़े जमा हो गए हैं. वहीं सफाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में एमसीडी के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है.
किराड़ीः बंद पड़ी नालियां, लोगों का जीना हो रहा दूभर - बंद पड़ी नालियां
प्रताप विहार पार्ट 3 के लोग नालियों के बंद होने की वजह से परेशान हैं. जगह-जगह नालियां बंद पड़ी हैं. वहीं दुर्गंध की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो रखा है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि पार्षद रविंद्र भारद्वाज से कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है. लोगों ने कहा कि यहां की सबसे बड़ी परेशानी गंदगी है. गली के चारों तरफ कूड़ा कचरा भरा रहता है. नालियों में भी कूड़ा सड़ता रहता है, लेकिन एमसीडी के कर्मचारी क्षेत्र में साफ-सफाई नहीं करने आते हैं.
एक छात्रा ने कहा कि नाली की लंबे समय से सफाई नहीं होने की वजह से बहुत ज्यादा बदबू आती है. वहीं स्थानीय पार्षद से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. छात्रा ने पार्षद और एमसीडी के कर्मचारियों से मांग की है कि इस समस्या का जल्द निवारण करें.