नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली स्थित दिल्ली नगर निगम के हिंदूराव अस्पताल में दीवारों पर लगी टाइल्स गिरने की वजह से एक डॉक्टर के घायल होने का मामला सामने आया है. अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे डॉक्टर संजय कार्डिएक केयर यूनिट (सीसीयू) में अपनी ओपीडी शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. ओपीडी शुरू होने के दौरान दीवार में लगी टाइल्स का एक हिस्सा उनके सिर पर आ गिरा. इससे वह चोटिल हो गए और उन्हें इलाज के लिए तुरंत इमरजेंसी में ले जाया गया.
घटना के बारे में अस्पताल के एमएस का कहना है कि डॉक्टर संजय का सीटी स्कैन कराया गया है और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. लेकिन अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि उनके सिर में कई टांके लगे हैं. एमएस ने आगे बताया कि अस्पताल में कई जगह मरम्मत का काम चल रहा है. बता दें कि हिंदूराव अस्पताल में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं. कई बार तो डॉक्टर और मरीज सीलिंग पर लगे पंखे के गिरने से चोटिल होते होते बचे हैं. पिछले सप्ताह दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से जुड़े कलावती सरन अस्पताल में इमारत की छत का हिस्सा गिर गया था, जिसमें नर्स बाल बाल बची थीं. यह हादसा अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर नर्सों के चेंजिंग रूम में रात के समय हुआ था. हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई थी.