नई दिल्ली:दिल्ली का मुंडका अग्निकांड मामला हर किसी के जहन में है. इस हादसे में आग की चपेट में आने से 27 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में अभी तक सिर्फ 8 लोगों की ही पहचान हो पाई है. जबकि बचे हुए 19 मृतकों की पहचान के लिए डीएनए के सैम्पल लिए गए थे. इस रिपोर्ट के आने का इंताजर मृतक के परिजन कर रहे हैं.
पहले मिली सूचना के अनुसार डीएनए रिपोर्ट बीते मंगलवार को ही आनी थी. लेकिन अज्ञात कारणों से रिपोर्ट जारी नहीं हो सका. संजय गांधी अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. एसके अरोड़ा के अनुसार दो दिन के बाद यानी शुक्रवार को रिपोर्ट आने की संभावना है. इसके बाद शवों का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.