नई दिल्लीःदिल्ली के रोहिणी इलाके में प्रशासन के एक तुगलकी फरमान ने हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया. जिले के एसडीएम ने गुरुद्वारे को लेकर एक आदेश जारी किया. इसके बाद लोगों ने इस आदेश का जमकर विरोध किया. इस विरोध को देखते हुए डीएम ने इस आदेश को रद्द कर दिया. (DM withdraws order issued regarding Gurdwara in Rohini)
दरअसल, दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 21 में बीते दिनों एसडीएम शहजाद आलम ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आने वाली संगतों की संख्या, खुलने का समय और शोर प्रतिबंध के संबंध में एक आदेश जारी कर दिया. एसडीएम के आदेश के मुताबिक, गुरुद्वारा में एक समय में 10 से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा शाम को 7:15 से 8:15 बजे तक की सीमित समय सीमा के दौरान माइक के उपयोग के बिना गुरुद्वारा खोलने का आदेश जारी किया.
हालांकि, गुरुद्वारा साहिब रविवार को सुबह 6.45 बजे से 7.15 बजे तक खोला जा सकता है. इसके अलावा महिला श्रद्धालुओं को गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिना माइक के और सीमित शोर सीमा के भीतर पाठ/कीर्तन करने की अनुमति दी गई. जबकि गुरु नानक साहिब जी और गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर कोई समय सीमा नहीं होगी.