नई दिल्ली: दिव्यांग होना और समाज के तानेबाने का सामना करना आज के समय में दिव्यांग लोगों के लिए बड़ी चुनौती है. ताजा मामला राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके का है.
पीतमपुरा: दिव्यांग महिला ने RWA पर लगाए गंभीर आरोप - rwa
दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला से पड़ोसियों और आरडब्ल्यूए के अधिकारियों ने बदसलूकी की है. महिला का आरोप है कि रैम्प बनाने के बदले उनसे पैसे की मांग की गई.
![पीतमपुरा: दिव्यांग महिला ने RWA पर लगाए गंभीर आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3878113-thumbnail-3x2-image.jpg)
पीतमपुरा में दिव्यांग महिला से बदसुलकी
पीतमपुरा में दिव्यांग महिला से बदसलूकी
एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला ने अपने पड़ोसियों और आरडब्ल्यूए के लोगों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. दरअसल दिव्यांग महिला ने अपने घर के बाहर व्हीलचेयर रखने के लिए छोटा-सा कमरा बना लिया था.
पड़ोस और आरडब्ल्यूए के रहने वाले लोगों को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने इसे तुड़वा दिया. पीड़ित महिला ने आरडब्ल्यूए के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि जब उनसे रैम्प बनाने और बाहर एक कमरा बनाने की बात कही तो उनसे पैसे मांगे गए.
Last Updated : Jul 18, 2019, 9:05 PM IST