नई दिल्लीःदिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से एक दिव्यांग अधिवेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंस राज हंस सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. इस दौरान दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से उन्हें ट्राइसाइकिल वितरित की गई. इस मौके कर दिव्यांगजनों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश कर अपने हुनर का लोहा मनवाया. (Divyang convention organized in Mangolpuri)
साथ ही इन दिव्यांगजनोंं को प्रेरित करने के उद्देश्य से राजीव गांधी खेल पुरस्कार विजेता विकास डागर, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंस राज हंस और आईआरएस अधिकारी दीपक कुमार सहित की प्रतिष्ठित लोग मुख्य रूप से उपस्थित हुए. इस दौरान अनेकता में एकता और सद्भाव का संदेश लोगों तक पहुंचाते हुए कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गई, जिसने सभागार में बैठे लोगों को खूब मोहित भी किया, जिसका गवाह तालियों की गूंज बनी. इस मौके पर दिव्यांगजनों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश कर अपने हुनर का लोहा मनवाया, और लोगों तक यह संदेश पहुंचाया कि भले ही वो शारीरिक रूप से दिव्यांग है लेकिन उनकी प्रतिभा किसी से कम नहीं है.