नई दिल्ली :दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना इलाके में पानी शुरू हुआ झगड़ा चाकूबाजी तक पहुंच गया. आपसी विवाद में पहले तो जमकर ईंट-पत्थर चले और फिर चाकूबाजी होने लगी. आपसी विवाद में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला सोमवार दोपहर का है. मिली जानकारी के अनुसार, शाहबाद डेरी की झुग्गियों में रहने वाले दो पड़ोसियों में गली के गली में आने वाले पानी को लेकर विवाद शुरू हुआ. एक परिवार के लोगों ने दूसरे परिवार पर खूब ईंट-पत्थर बरसाए और अचानक चाकू से वार भी कर दिया. झगड़े में एक युवक व उसके चाचा-चाची घायल हुए हैं. युवक की पहचान रोहित, उसके चाचा की मूलचंद व चाची की जानकी के रूप में हुई है. घायलों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया है.
पीड़ित परिवार के परिजन ने बताया कि उनकी झुग्गी के सामने जमीन पर गड्ढा हो गया था, जिसमें उन्होंने मलबा भरवा दिया. इसके बाद वहां पानी का टैंकर आया, जिससे पानी पड़ोसियों के घर में चला गया. इसको लेकर पड़ोस में रहने वाली फरमिदा नामक महिला घर से बाहर आई व उनकी मां के बाल पकड़कर उनसे मारपीट की. विवाद थाने गया, जहां दोनो में सुलह भी हो गई. इस बीच जब सभी घर पहुंचे तो फरमिदा का बेटा समीर खान अपने दोस्त चांद के साथ मौके पर पहुंचा, और उसने मूलचंद पर ईंट से वार किया व चांद ने चाकू निकालकर रोहित के पेट में दो बार घोंप दिया. जब मूलचंद उसे बचाने के लिए गए तो उनके हाथ पर भी चाकू से वार किया. वहीं फरमिदा ने जानकी के सिर पर वार कर दिया.