नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में अब क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर लोगों में जागरुकता देखी जा रही है. स्थानीय लोग खुलकर अपनी समस्याओं को रख रहे हैं. ताजा मामला रोहिणी सेक्टर-24 इलाके का है, जहां विकास महासंघ के बैनर तले क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. इस चर्चा में स्थानीय निगम पार्षद जय भगवान यादव भी पहुंचे. लोगों ने क्षेत्र की कई समस्याओं पर स्थानीय निगम पार्षद का ध्यान आकर्षित किया. निगम पार्षद ने भी लोगों को उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा करने का आश्वासन दिया है.
विकास महासंघ के बैनर तले चर्चा: स्थानीय लोगों ने रविवार को रोहिणी सेक्टर 24 की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. इस चर्चा के दौरान स्थानीय निगम पार्षद के सामने स्थानीय निवासियों ने अपने क्षेत्र की सभी समस्याओं को रखा. लोगों ने इस चर्चा के दौरान क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या, सड़कों पर अतिक्रमण, साफ सफाई की समस्या, पार्कों के रख रखाव जैसी कई मुद्दों को उठाया. वहीं लोगों की समस्याओं का जवाब देते हुए निगम पार्षद ने कहा कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.