नई दिल्ली: किराड़ी वार्ड 42 के पूर्व निगम प्रत्याशी सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस के समय में किराड़ी से 948-932 बस चला करती थीं. आम आदमी पार्टी ने उस बस को बंद कर दिया और आज ई-रिक्शा वाले 15 रुपये वसूला रहे हैं. अगर बस होती तो सिर्फ 5 रुपये लगता. दिल्ली के सभी कॉलोनियों में विकास कार्य अगर शुरू हुआ है तो वह शीला दीक्षित की देन है.
किराड़ी विधानसभा में कांग्रेस की नुक्कड़ सभा दिल्ली की जनता ने भाजपा और आप को देख लिया
इस देश को कांग्रेस ने सब कुछ दिया है. कांग्रेस ने झूठ, छल-कपट, बदले की भावना की राजनीति कभी नहीं की. अब आने वाले निगम चुनाव में कांग्रेस बहुमत से आएगी. दिल्ली की जनता ने भाजपा और आम आदमी पार्टी के झूठे वादे फ्री की लालच देकर सत्ता हासिल करने वाले दोनों ही पार्टियों को देख लिया है. अब कांग्रेस निगम चुनाव में पूरी बहुमत में आ रही है.
किराड़ी वार्ड 42 के प्रभारी सैय्यद नासिर जावेद ने कहा
किराड़ी में समस्याओं का अंबार है. सड़कें टूटी हैं, चारों तरफ कीचड़ और जलभराव है. पूरा किराड़ी समस्याओं से भरा पड़ा है. कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों से कहना चाहूंगा वक्त आ गया है कि आने वाले निगम चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करके क्षेत्र के लोगों को गंदगी और जलभराव से छुटकारा दिलाएं.
सैय्यद नासिर जावेद ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए आज प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी जी ने 280 में से 272 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किया है. इसलिए सभी विधानसभाओं में ब्लॉक अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और नए पदाधिकारी चुने जाने हैं. इस बार जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया जाएगा. जावेद कहते हैं सत्ताधारी पार्टी कहती है कांग्रेस ने कुछ नहीं किया.
ये भी पढ़ें:-नोएडा में भाकियू (लोकशक्ति) की महापंचायत, काली पट्टी बांध दर्ज कराया विरोध
जब देश आजाद हुआ था उस वक्त सुई तक नहीं बनती थी अपने देश में और आज हमारे देश में सुई से लेकर परमाणु बम बन रहे हैं. गांव से लेकर शहर तक जितने भी विकास कार्य हुए हैं सब कांग्रेस ने किया. आज भाजपा जितनी भी योजनाएं चला रही है. वह सब कांग्रेस की देन है. कंप्यूटर से लेके मेट्रो तक कांग्रेस ने दिया.