नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के विनय एनक्लेव में लोग पिछले 2 महीने से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. उनका आरोप है कि जल बोर्ड के तरफ से इलाके में बेहद गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है. जिससे लोग पीने के पानी लिए तरस रहे हैं. इस बात की कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
किराड़ी: विनय एनक्लेव में गंदे पानी की सप्लाई पानी से होती हैं बीमारियां
स्थानीय महिला गंगा श्री गुप्ता ने बताया कि पिछले 2 महीने से सप्लाई का पानी बिल्कुल गंदा आ रहा है. ये पानी बहुत बदबूदार होता है. ऐसा लगता है, जैसे ये पानी नाली का हो. उनका कहना है कि घर पानी के सारे बर्तन खाली हैं. वे पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं. लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. लोगों ने कई बार जल बोर्ड के ऑफिस जाकर गंदे पानी की शिकायत भी कर चुके हैं. इसके बावजूद भी उन्हें साफ पानी नहीं दिया जा रहा है.
दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर
स्थानीय महिला मंजू देवी बताती हैं, सभी लोग जो पीने का पानी आता है. हफ्ते में 2 दिन इसी पानी को भर लेते हैं और जब हमारे पास पानी नहीं होता है, तब मजबूरन हम इसी पानी को उबालकर पीते हैं, जिससे वे बीमार भी पड़ रहे हैं. वहीं जो टैंकर आता भी है तो पानी 1 से 2 कैन ही मिल पाता है. जिससे घर में पानी की पूर्ति नहीं हो पाती. ऐसे में उन्हें दूसरी जगह से पानी भरकर लाना पड़ता है. घरों में पानी ना होने के कारण लोग दर-दर पानी के लिए ठोकरें खा रहे हैं.
विधायक ने दिया आश्वासन
मंजू ने बताया कि वे मामले की शिकायत स्थानीय विधायक से भी कर चुकी हैं, लेकिन विधायक ने आश्वासन भी दिया कि बहुत जल्द साफ और शुद्ध पानी आपके घर तक पहुंचेगा, जिसके लिए नई पाइप लाइन डाली जा रही है. कुछ महीनों में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से सभी कॉलोनियों में शुरू हो जाएगी और सभी को शुद्ध और साफ पानी मिलेगा.