नई दिल्लीः देश भर में शनिवार को महाशिवरात्रि की धूम है. भक्त मंदिर जाकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर रहे हैं और अपने जीवन में मंगल कामना के लिए भगवान शिव की वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. देश भर के मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-आराधना को लेकर लोगों की भीड़ और तांता लगा हुआ है. वजीराबाद स्थित हनुमान मंदिर में भी लोग भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद लेने के लिए उमड़े और अपने घर में सुख-समृद्धि-शांति के लिए भगवान शिव की आराधना कर आशीर्वाद लिया.
वजीराबाद स्थित शिव मंदिर के पुजारी पंडित धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि भगवान शिव का इस दिन विवाह हुआ था. तब से यह मान्यता चली आ रही है कि महाशिवरात्रि के दिन लोग भगवान शिव की पूजा कर उनका रुद्राभिषेक करते हैं और उनसे आशीर्वाद लेते हैं. पुजारी ने मंत्रोच्चार करते हुए भगवान शिव के महत्व को समझाया और कहा कि जो लोग मंदिर में आकर पूजा करने में असमर्थ है, वह पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव की घर पर ही रह कर पूजा अर्चना कर सकते हैं. मंदिर में भगवान शिव की पूजा करने के लिए महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी आ रहे हैं और भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं.