नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली की सुल्तानपुरी थाना पुलिस की टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप तहत जुआ रैकेट का भंडाफोड़ (police busted gambling racket) करते हुए 9 जुआरियों को गिरफ्तार (9 gamblers arrested) किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 8 हजार 320 रुपये की जुआ राशि, सट्टा पर्ची, कार्बन कॉपी और प्लेइंग कार्ड बरामद किए गए हैं. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें :-गाजियाबाद: गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही गिरफ्तार
खुले में खेल रहे थे जुआ : बाहरी जिले में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जिले के डीसीपी ने सख्त निर्देश जारी कर रखा है. इसी कड़ी में निर्देश का पालन करते हुए सुल्तानपुरी थाना पुलिस की टीम ने 9 जुआरियों को धर दबोचा है जो संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे थे. जिले के डीसीपी समीर शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को जब मंगोलपुरी के बीट स्टाफ दोपहर बाद करीब 2 बजे के आस पास बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब वे सुल्तानपुरी ए ब्लॉक पार्क के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 9 लोग खुले क्षेत्र में जुआ खेल रहे है.
गैंबलिंग एक्ट के तहत हुई गिरफ्तारी : बीट स्टाफ ने बिना समय गंवाए सभी को पकड़ लिया. उनके कब्जे से 8 हजार 320 रुपये की जुआ राशि, सट्टा पर्ची, कार्बन कॉपी और प्लेइंग कार्ड बरामद हुए. सभी चीजों को जब्त कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिले के डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी राम भजन, नरेंद्र, सुदेश, राजकुमार, विशाल, इंद्रजीत, अमन, मुकेश और राजकुमार के रूप में हुई है. सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के कब्जे से जुआ राशि और ताश के पत्ते जब्त कर गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :-जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ी