दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weekend Curfew : सड़कों पर दिखा कर्फ्यू का असर, पसरा रहा सन्नाटा - दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू

दिल्ली में भले ही कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आनी शुरू हो गई, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया हुआ है. जिसकी वजह से लोग कम से कम घरों से बाहर निकलें ओर संक्रमण की दर्पण और भी काबू पाया जा सके.

दिल्ली
दिल्लीThe effect of curfew was visible on the streets, was silence

By

Published : Jan 23, 2022, 4:17 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में आज वीकेंड कर्फ्यू का तीसरा रविवार है. कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट भी अब देखी जा रही है. उसके बावजूद भी सड़कें तीसरे वीकेंड कर्फ्यू पर लोगों की सड़कों पर आवाजाही ना के बराबर है. इलाके में ज़्यादातर दुकानें भी बंद ही है. केवल वही दुकान खुली है जिन पर डेयरी उत्पाद, परचून या दवाइयां मिलती हैं. इलाके में कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस भी मुस्तैदी से काम कर रही है, जो दुकानें बिना वजह खुली हुई है उनके चालान भी काटे जा रहे हैं.


दिल्ली में भले ही कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आनी शुरू हो गई, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया हुआ है. जिसकी वजह से लोग कम से कम घरों से बाहर निकलें ओर संक्रमण की दर्पण और भी काबू पाया जा सके.

सड़कों पर दिखा कर्फ्यू का असर

हालांकि दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू ओर ऑड-ईवन हटाने की मांग की थी, जिन्हें डीडीएमए ने खारिज कर दिया है. उसके बावजूद भी लोग दिल्ली की सड़कों पर बिना वजह निकलने से बच रहे हैं और संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी नियमों का पालन भी कर रहे हैं. साथ ही ऐसे लोगों पर पुलिस भी कार्रवाई कर रही है जो बिना वजह सड़क पर घूम रहे हैं.


हालांकि अभी कितने समय तक दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा. इस पर फैसला सरकार लेगी लेकिन लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा की गई सख्ती का भी पालन करना चाहिए. तभी कोरोना संक्रमण में भारी गिरावट देखी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details