दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नांगलोई: अचानक हुई तेज बारिश, राहत के साथ बढ़ा जलभराव का डर

दिल्ली में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया था कि अगले अभी कुछ दिनों तक बारिश नहीं होने वाली है. इसी बीच सोमवार को दिल्ली के नांगलोई इलाके में अचानक हुई तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया.

delhi weather update heavy rainfall in nangloi on 7 september
अचानक नांगलोई में आज हुई तेज बारिश

By

Published : Sep 7, 2020, 2:37 PM IST

नई दिल्ली:मौसम विभाग ने बताया था कि अभी कुछ दिनों तक बारिश नहीं होने वाली है. वहीं, सोमवार को दिल्ली के नांगलोई इलाके में अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई है और बारिश होने से मौसम भी सुहावना हो गया है.

अचानक नांगलोई में आज हुई तेज बारिश

अचानक हुई तेज बारिश से लोगों को गर्मी और धूप से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ दोपहिया वाहन चालक और पैदल यात्री बारिश से भीगने से बचने के लिए सड़क किनारे खड़े हो गए क्योंकि बिन मौसम बरसात में भीगने से अक्सर लोग सर्दी और बुखार की चपेट में आ जाते हैं.

लोगों को सता रहा जलभराव का डर

इसके साथ ही बारिश होने से सड़कों पर ट्रैफिक भी स्लो हो गया. वहीं, दूसरी तरफ लोगों को यह डर भी सता रहा है कि बारिश के बाद कहीं फिर से जलभराव की समस्या आफत बनकर सामने ना आ जाए. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद इस इलाके में कई जगहों पर भीषण जलभराव की स्थिति देखने को मिली थी.


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मौसम विभाग द्वारा यह सूचना जारी की गई थी कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नहीं है, लेकिन फिर भी आज नांगलोई और इसके आसपास के इलाकों में बारिश होने लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details