दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पानी की समस्या से जूझ रहे हैं विजय विहार के लोग, जल्द समाधान की लगाई गुहार - दिल्ली पानी समस्या

राजधानी दिल्ली में तापमान बढ़ने के साथ ही पानी की समस्या भी आम होती जा रही है. दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से पानी के समस्या की शिकायतें सामने आ रही हैं. दिल्ली के विजय विहार इलाके में भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.

delhi water crisis: vijay vihar people struggling with water problem
विजय विहार पानी समस्या

By

Published : Jun 27, 2020, 7:24 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में गर्मी का सितम लगातार जारी है. इस चिलचलाती गर्मी ने हर किसी को परेशान कर रखा है. दूसरी तरफ पानी की समस्या भी आम बनती जा रही है. दिल्ली के विजय विहार में भी लोगों के सामने पानी की समस्या आम बनती जा रही है. विजय विहार में लोग पानी की किल्लत से परेशान हो रहे हैं.

खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं लोग!

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में काफी समय से पानी की सप्लाई बंद पड़ी है. जिस कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में या तो पानी आता ही नहीं है और अगर सप्लाई आती भी है, तो पानी इतना गंदा होता है कि वो पीने लायक ही नहीं होता है.

'शिकायत के बाद भी समाधान नहीं'

मजबूरन बाहर से पानी खरीद कर लाना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बाबत इलाके के विधायक को भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन हालत जस की तस बनी हुई है. लोगों की यही मांग है कि क्षेत्र में पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.

बहरहाल विजय विहार के लोग इस गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और उनकी बार-बार शिकायत के बावजूद भी इलाके में पानी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि इनकी यह गुहार कब तक प्रशासन तक पहुंचती है और सबकुछ सामान्य होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details