नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में गर्मी का सितम लगातार जारी है. इस चिलचलाती गर्मी ने हर किसी को परेशान कर रखा है. दूसरी तरफ पानी की समस्या भी आम बनती जा रही है. दिल्ली के विजय विहार में भी लोगों के सामने पानी की समस्या आम बनती जा रही है. विजय विहार में लोग पानी की किल्लत से परेशान हो रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में काफी समय से पानी की सप्लाई बंद पड़ी है. जिस कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में या तो पानी आता ही नहीं है और अगर सप्लाई आती भी है, तो पानी इतना गंदा होता है कि वो पीने लायक ही नहीं होता है.