नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भाईचारा ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन मुंडका ब्रांच ने CAA और NRC का पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए एक विशाल रैली का आयोजन किया. जिसमें देशभर से लगभग 1000 ट्रक ऑपरेटरों ने हिस्सा लिया.
दिल्ली: ट्रक एसोसिएशन ने CAA और NRC के समर्थन में निकाली रैली - Delhi News
भाईचारा ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के अनुसार पूरे देशवासियों को CAA और NRC का समर्थन करना चाहिए और देश में बैठे घुसपैठियों को बाहर भगाना चाहिए. एसोसिएशन के अनुसार उन्हें, भारत में रह रहे मुस्लिमों से कोई भी आपत्ति नहीं है.
टिकरी गांव से जंतर मंतर तक निकाली रैली
रैली टिकरी गांव के आजाद हिंद ग्राम स्थल से जंतर मंतर तक निकाली गई. भाईचारा ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के अनुसार पूरे देशवासियों को CAA और NRC का समर्थन करना चाहिए और देश में बैठे घुसपैठियों को बाहर भगाना चाहिए. एसोसिएशन के अनुसार उन्हें भारत में रह रहे मुस्लिमों से कोई भी आपत्ति नहीं है. लेकिन जब भारत में शरणार्थी बनकर आए लोग ही देश को नुकसान पहुंचाते है तो यह काफी दुखद होता है.
ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि CAA और NRC का लागू होना देशहित में है और जिन भी लोगो को इसके बारे ने किसी भी प्रकार की कोई भी शंका है, वह CAA और NRC के बारे में अध्ययन करे. इसी के साथ उन्होंने लोगों से किसी की भी कही सुनी बात पर यकीन न करने की अपील की है.