नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो सक्रिय झपटमारों को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली के विजय विहार इलाके में किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
ऑपरेशन पराक्रम के तहत स्नेचरों को पकड़ा: रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन पराक्रम के तहत सड़क और जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम को अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम सौंपा गया था. इसी क्रम में बीते 4 मार्च को दोपहर करीब 12:40 बजे स्पेशल को एक गुप्त सूचना मिली कि रोहिणी इलाके में कुछ स्नैचर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में एसआई जगदीश सिंह, एसआई कृष्ण कुमार, हैड कांस्टेबल पवन, हैड कांस्टेबल राजेश, हैड कांस्टेबल नवीन, हैड कांस्टेबल प्रवेश और अनिल की एक टीम गठित की गई. टीम ने सूचना के आधार पर अवंतिका सेक्टर-1 के डीडीए पार्क के पास जाल बिछाया. जैसे ही दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर संभावित अपराध करने के लिए क्षेत्र में घूम रहे थे, तो पुलिस ने धर दबोचा.