नई दिल्ली: पुलिस ने गुरुवार शाम को निरंकारी मैदान को प्रदर्शनकारियों से खाली करा लिया. पुलिस ने एहतियातन 15 किसानों को हिरासत में भी लिया है.
रामलीला आने की जिद कर रहे थे किसान
नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान सिंघु और टिकरी बार्डर पर बैठकर रामलीला मैदान जाने की जिद कर रहे थे. तब दिल्ली पुलिस ने समझौते के तहत उन्हें आने निरंकारी मैदान पर प्रदर्शन करने की इजाजत दी थी. हालांकि एक हजार के करीब किसान ट्रैक्टर ट्राली के साथ मैदान पर आए भी लेकिन अन्य किसान प्रदर्शनकारियों ने यहां आने से मना कर दिया.