दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राहगीर की पिटाई करने पर SI सस्पेंड, वीडियो वायरल - दिल्ली पुलिस SI राहगीर की पिटाई

उत्तरी पश्चिम दिल्ली पुलिस के एक एसआई ने राहगीर की पिटाई की थी. सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद विभाग ने एक्शन लेते हुए एसआई जितेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है.

delhi police sub inspector jitendra singh suspended for beating a man video viral
राहगीर की पिटाई करने पर SI हुआ सस्पेंड

By

Published : Oct 20, 2020, 3:06 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने राहगीर की पिटाई करने वाले एसआई को सस्पेंड कर दिया है. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए एसआई के खिलाफ ये एक्शन लिया.

राहगीर की पिटाई करने पर SI हुआ सस्पेंड

दो मिनट का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कुछ लोग एसआई जितेंद्र सिंह का वीडियो बना रहे हैं. इसमें एसआई पर नशे में धुत होकर एक राहगीर की पिटाई का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं एसआई मामले को खत्म करने के लिए माफी मांगने की बात भी कहता हुआ दिखाई दे रहा है. करीब दो मिनट के इस वीडियो को देखकर विभाग ने यह कार्रवाई की है. साथ ही विभागीय जांच भी की गई.

कार का शीशा तोड़ने पर हंगामा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वीडियो 17 अक्टूबर की रात का है. बताया जाता जा रहा है कि आदर्श नगर इलाके में एसआई जितेंद्र शराब की दुकान के पास कार खड़ी कर पार्किंग वाले से बात कर रहा था. इसी दौरान हंगामा हुआ. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार के शीशे को तोड़ने पर एसआई ने राहगीर की पिटाई कर दी थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details