नई दिल्ली:आज दिल्ली पुलिस का 73वां स्थापना दिवस है, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस सप्ताह के तौर पर मनाती है. दिल्ली पुलिस की ओर से इस सप्ताह के दौरान किए गए वार्षिक कामों का भी उल्लेख किया जाता है. साथ ही दिल्ली पुलिस तकनीक से लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा हिम्मत ऐप लॉन्च किया गया, जिसका लोगों को फायदा मिल रहा है. स्थानीय लोग भी दिल्ली पुलिस के काम की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस सीनियर सिटीजन से भी मिलकर उनका नाम अपने रजिस्टर में एंटर कर रही है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. जरूरत पड़ने पर लोग सीधे दिल्ली पुलिस से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं और दिल्ली पुलिसकर्मी भी उनकी सेवा में तत्पर हैं.
आदर्शनगर थाना पुलिस ने लोगों को किया जागरूक दिल्ली पुलिस ने मनाया 73वां स्थापना दिवस आदर्श नगर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस लोगों के लिए किन हालात में काम करती है. ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. पिछले कुछ सालों में दिल्ली पुलिस के लिए वर्कलोड भी बढ़ा है. उसके बाद भी दिल्ली पुलिस लोगों को तकनीक से जोड़ने का काम कर रही है. दिल्ली पुलिस लोगों के लिए तरह-तरह के ऐप लॉन्च कर रही है और साथ ही अब तकनीक के माध्यम से लोगों को जोड़कर लोगों का काम भी आसान कर रही है. पहले छोटे-छोटे झगड़ों के लिए थाने के चक्कर लगाने पड़ते थे और ज्यादा वर्क लोड होने के कारण लोगों की शिकायतें दर्ज नहीं होती थी. लेकिन अब ई एफआईआर के जरिए लोग अपनी शिकायत थाने में दर्ज करा सकते हैं जिस पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
लोगों को तकनीक से जोड़कर किया काम आसान
अपने 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस की ओर से आदर्श नगर थाने में लोगों को वीडियो दिखाई गई. इसमें दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया गया है. किस तरीके से दिल्ली पुलिस दिल्ली के लोगों की सेवा में काम कर रही है. दिल्ली पुलिस ने अपना डाटा तैयार किया है. इसमें इलाके के नाबालिग बच्चे जो गलत संगति में पड़कर आपराधिक दुनिया में उतर गए हैं और ऐसे बच्चों को सही रास्ते पर लाने का काम भी किया जा रहा है. साथ ही ऐसे बुजुर्ग सीनियर सिटीजन की लिस्ट भी तैयार की जा रही है, जिनके बच्चे उनका ध्यान नहीं रख रहे हैं. दिल्ली पुलिस के कर्मचारी इन लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं.
ये भी पढ़ें-मंगोलपुरी: शराब के नशे में पत्थर से कूचकर की दोस्त की हत्या
पुलिस के काम की लोग कर रहे हैं तारीफ
दिल्ली पुलिस के काम और उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी की कार्यप्रणाली की भी लोग तारीफ कर रहे हैं और जिले की डीसीपी का भी धन्यवाद कर रहे हैं कि उनके सानिध्य में दिल्ली पुलिस इलाके के लोगों के लिए बेहतरीन का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-किराड़ी: चिस्तिया कमेटी ने सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया