नई दिल्ली: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिला प्राशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस के जवानों की मौजूदगी रहेगी. साथ ही अर्धसैनिक बल भी मौजूद रहेंगे. डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि कांवड़ यात्रा की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है.
डीसीपी ने कहा कि सड़क के बाईं तरफ हम सेफ कॉरिडोर बना रहे हैं, जहां से कांवड़ यात्री गुजरेंगे. इसके साथ ही हम अपने पास गंगाजल की भी व्यवस्था रखेंगे, जिससे कांवड़ यात्री को गंगाजल की कमी न हो. वहीं शिविरों की बात करें तो इसमें कुल 47 शिविर हैं और हर शिविर में कम से कम आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही रूट पर भी करीब 110 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने अपील की कि शांति व्यवस्था बनाएं रखें और किसी भी खबर पर उत्तेजित न हों. अफवाहों से दूर रहें और व्हाट्सऐप से मिलने वाली जानकारी की अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें.