नई दिल्ली:वजीराबाद इलाके के फौज में भर्ती की तैयारी करने आये दो दोस्तों ने फोन लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों पकड़े गए बदमाशों की पहचान सलमान और सद्दाम के रूप में हुई है, जो सीलमपुर कर रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए मोबाइल के अलावा तीन अन्य फोन भी बरामद किए हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि वजीराबाद इलाके में 1 जून को घर से हापुड़ जाने के लिए निकले मोहसिन और शहजाद वजीराबाद चौक मदर डेरी के पास खड़े थे, तभी मोहसिन के पास किसी का फोन आया तो वह फोन पर बात करने लगा, इसी दौरान पीछे से एक ऑटो आकर उनके पास रुका और उसमें बैठे शख्स ने मोहसिन से फोन छीन लिया. ऑटो सवार बदमाश भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन दोनों दोस्तों ने भागकर ऑटो का पीछा किया. ऑटो रुकवा कर उसमें बैठे बदमाश से फोन वापस लेने की कोशिश की, दोनों बदमाशों ने इन युवकों के साथ मारपीट भी की. मामला देख इलाके के लोग भी इकट्ठा हो गए, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.