नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस पर गुरवार को दिल्ली पुलिस के बेड़े में 5 फॉरेंसिक साइंस मोबाइल वैन उपलब्ध शामिल हुई है. इसे गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया. इस मोबाइल फॉरेंसिक साइंस वैन की मदद से क्राइम के मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने और सबूतों को इकट्ठा करने में मदद मिलेगी.
डॉ. आवेश खान ने बताया कि इस वैन को अत्याधुनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी से सुसज्जित किया गया है. ये वैन किसी भी घटना स्थल पर पहुंच कर ज्यादा से ज्यादा हर प्रकार के सबूतों को इकट्ठा कर अपराधी को सजा दिलाने में बेहतर साबित होगी. इस वैन में नारकोटिक्स किट, फिंगरप्रिंट डिटेक्टर किट, ब्लड डिटेक्टर किट और सीमन डिटेक्टर किट समेत कुल 14 अलग- अलग तरह के किट हैं. भारत में यह अब तक की सबसे एडवांस फॉरेंसिक वैन है. इसकी मदद से घटना स्थल पर पहुंच कर समय रहते सभी सबूतों को इकठ्ठा कर लिया जायेगा.
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 6 साल और उससे ज्यादा सजा के प्रावधान वाले मामलों में फॉरेंसिक साइंस वैन की भूमिका बेहद महत्त्वपूर्ण रहने वाली है. जल्द ही इस प्रकार की ओर मोबाइल वन दिल्ली के तमाम जिले की पुलिस को मुहैया कराई जाएगी.