नई दिल्लीःराजधानीदिल्ली में अनलॉक 4 लागू होने जा रहा है और पुलिस कोविड-19 के नियमों का पालन करवाने को लेकर सतर्क है. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन भी ले रही है. इस बीच आज मुंडका मेट्रो स्टेशन के नीचे पुलिस टीम वाहन चालकों के चालान करती हुई नजर आई.
मुंडका मेट्रो स्टेशनः दिल्ली पुलिस ने चलाया कोविड-19 चालान अभियान - एसएचओ जगतार सिंह
कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त नजर आ रही है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है. इसी बीच आज मुंडका मेट्रो स्टेशन के नीचे दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 चालान अभियान चलाया.
एसएचओ जगतार सिंह की देखरेख में पुलिस टीम बैरिकेड लगाकर तैनात रही. पुलिस द्वारा यहां पर हरियाणा की तरफ जाने वाले वाहनों पर निगरानी रख रही है. जो वाहन चालक बिना मास्क के दिखाई देते हैं, उनके चालान किए जा रहे हैं. बता दें कि सरकार द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि भले ही व्यक्ति गाड़ी में अकेला क्यों ना हो फिर भी वह मास्क लगाकर रखें.
अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए बिना मास्क लगाए गाड़ी चलाते हैं. इसलिए पुलिस टीम उन इलाकों में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है जहां ज्यादा ट्रैफिक देखा जाता है. जिससे बिना मास्क लगाए हुए वाहन चालकों को जागरूक किया जा सके.