नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस द्वारा नए साल, गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) और जी-20 सम्मेलन कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए अलग-अलग इलाकों में मॉक ड्रिल का आयोजन (Delhi Police did mock drill in different areas) कर रही है. इसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली पुलिस सहित तमाम एजेंसियों की मुस्तैदी और तत्परता को परखना है. यदि दिल्ली में इस तरह का आतंकवादी हमला होता है तो दिल्ली पुलिस से लेकर तमाम जांच एजेंसी कितनी मुस्तैद हैं और घटनास्थल पर पहुंचकर क्या कार्रवाई कर रही हैं.
उत्तरी जिले के बुराड़ी इलाके में बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी पर मंगलवार दोपहर मेन रोड पर जिला पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन (Delhi Police conducts mock drill) किया गया. मॉक ड्रिल में दो आतंकवादी आए, जिन्होंने तीन राहगीरों को गोली मार दी. इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए. वारदात को अंजाम देकर दोनों आतंकवादी फरार हो गए. घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस सहित तमाम एजेंसियों को दी गई, जिसमें स्पेशल सेल, स्वाट टीम, डॉग स्क्वाड टीम, फायर टीम व क्राइम टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों घायलों को बुराड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया जबकि मृतक के शव को मोर्चरी भिजवा दिया.