दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नए साल और गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमलों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस सतर्क, बुराड़ी में मॉक ड्रिल - आतंकी हमलों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस सतर्क

नए साल, गणतंत्र दिवस और जी20 समिट के मौके पर आतंकवादी हमलों की आशंका को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क है. दिल्ली पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर अलग-अलग इलाकों में मॉक ड्रिल (Delhi Police did mock drill in different areas) कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पास पुलिस ने मॉक ड्रिल किया.

mock drill in different areas
mock drill in different areas

By

Published : Dec 27, 2022, 6:08 PM IST

बुराड़ी में दिल्ली पुलिस ने किया मॉक ड्रिल.

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस द्वारा नए साल, गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) और जी-20 सम्मेलन कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए अलग-अलग इलाकों में मॉक ड्रिल का आयोजन (Delhi Police did mock drill in different areas) कर रही है. इसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली पुलिस सहित तमाम एजेंसियों की मुस्तैदी और तत्परता को परखना है. यदि दिल्ली में इस तरह का आतंकवादी हमला होता है तो दिल्ली पुलिस से लेकर तमाम जांच एजेंसी कितनी मुस्तैद हैं और घटनास्थल पर पहुंचकर क्या कार्रवाई कर रही हैं.

उत्तरी जिले के बुराड़ी इलाके में बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी पर मंगलवार दोपहर मेन रोड पर जिला पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन (Delhi Police conducts mock drill) किया गया. मॉक ड्रिल में दो आतंकवादी आए, जिन्होंने तीन राहगीरों को गोली मार दी. इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए. वारदात को अंजाम देकर दोनों आतंकवादी फरार हो गए. घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस सहित तमाम एजेंसियों को दी गई, जिसमें स्पेशल सेल, स्वाट टीम, डॉग स्क्वाड टीम, फायर टीम व क्राइम टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों घायलों को बुराड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया जबकि मृतक के शव को मोर्चरी भिजवा दिया.

वहीं, मॉक ड्रिल के संबंध में जिले की एडिशनल डीसीपी डॉ. रश्मि शर्मा यादव ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य जांच एजेंसियों और स्थानीय पुलिस की तत्परता को परखना है. नए साल, गणतंत्र दिवस और जी-20 सम्मेलन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मॉक ड्रिल का आयोजन कर जांच एजेंसियों सहित दिल्ली पुलिस की तत्परता को परख रही है. इसमें पुलिस की कार्यशैली का भी पता चल रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसे कई संवेदनशील पॉइंट है पुलिस उनकी तत्परता से जांच कर रही है कि आने वाले समय में यदि इस तरह की कोई वारदात होती है तो हालातों से तुरंत ही निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें: मॉक ड्रिल के दौरान एलएनजेपी अस्पताल में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिया तैयारियों का जायजा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details