नई दिल्ली: राजधानी में दिवाली के त्योहार के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. शनिवार रात बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में खुद थाना प्रभारी मोर्चा संभालते हुए सुरक्षा में मुस्तैद दिखाई दिए. इसके इलावा अन्य थानों के पुलिसकर्मी भी सड़कों पर सुरक्षा में दिखाई दिए.
दरअसल दिवाली को लेकर देशभर में उत्साह देखा जा रहा है. लोग बाजारों में जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस की चौकसी भी बढ़ाई गई है. बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में पुलिस पिकेट लगाकर लोगों की सुरक्षा में मुस्तैद दिखाई दी. इस दौरान आनेजाने वाले वाहन चालकों को रुकवा उनकी जांच की गई. वहीं दूसरी ओर सुल्तानपुरी में खुद थाना एसएचओ अपने लाव लश्कर के साथ इलाके में ड्यूटी करते दिखाई दिए और आनेजाने वाले वाहनों चालकों जांच की. इतना ही बल्कि कई बसों को रोककर उसमें भी जांच की गई, की कहीं उसमें कोई लावारिस वस्तु न हो.