नई दिल्ली:किराड़ी के हिंद विहार महावत कॉलोनी में दिल्ली पुलिस घूमकर पैट्रोलिंग कर लोगों को जागरूक करती दिखी. पुलिसकर्मी लोगों से मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने के निर्देश दे रही हैं. साथ ही जो बिना मास्क लगाए दुकान चला रहे हैं, उनका चालान भी काट रही है और लॉकडाउन का पालन सख्ती से करवा रही है.
किराड़ी: दिल्ली पुलिस ने बिना मास्क लगाए दुकानदारों के काटे चालान - किराड़ी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस किराड़ी के अलग-अलग इलाकों में पैट्रोलिंग कर लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं गाइडलाइन उल्लंघन करने वालों के चालान भी काट रही है.
इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस किराड़ी के अलग-अलग इलाकों में पैट्रोलिंग कर लोगों को जागरूक भी कर रही है. एक दुकान पर बिना मास्क लगाए पूरा परिवार बैठा था. उनका चालान भी किया गया और उनको समझाते हुए कहा आप खुद भी मास्क लगाएं और दूसरों को भी मास्क लगाने की हिदायत दें. हिंद विहार महावत कॉलोनी के सुरेश महावत प्रधान ने कहा बिना मास्क लगाए लोग सड़कों पर नजर आते हैं. इसलिए दिल्ली पुलिस से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि हमारी कॉलोनी में सुबह-शाम एक बार पैट्रोलिंग करके लोगों को समझाएं.
दिल्ली पुलिस ने उनकी बात मान कर सुबह-शाम पैट्रोलिंग कर रही है और लोगों को समझा रही है और जो लोग नहीं मान रहे उनका चालान भी काट रही है. वहीं पूर्व प्रधान मदन महावत ने कहा दिल्ली पुलिस उन लोगों का चालान काट रही है जो लोग समझाने के बाद भी नहीं मान रहे हैं और बिना मास्क लगाए दुकान चला रहे हैं. हिंद विहार इलाके में दिल्ली पुलिस सुबह-शाम पैट्रोलिंग कर लोगों को समझा रही है सड़कों पर न निकलें मास्क लगाएं दूरी बना के रखें नहीं तो आप लोगों का मजबूरन चालान काटना होगा. लॉकडाउन का पालन करें सरकार के बनाए हुए नियम का उल्लंघन न करें.