दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट का झांसा देकर करते थे ठगी, सात गिरफ्तार - कॉल सेंटर का भंड़ाफोड़

दिल्ली की साइबर पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ट पॉइंट का झांसा देकर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंड़ाफोड़ किया है और सात साइबर ठग गिरफ्तार किए हैं.

arrested seven accused
कॉल सेंटर का भंड़ाफोड़

By

Published : Aug 20, 2022, 12:48 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस टीम ने क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट का झांसा देकर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंड़ाफोड़ (Delhi Police busted call center) किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार (Delhi Police arrested seven accused) किया है. पुलिस से बचने के लिए गिरोह का सरगना कॉल सेंटर और सर्वर सिस्टम को अलग-अलग जगहों पर संचालित कर रहा था. इनके पास से 21 डेस्कटॉप, 6 लैपटॉप, एक बायोमेट्रिक स्केनर मशीन, तीन मोबाइल फोन, 3 वाईफाई राउटर और मोबाइल वॉलेट आदि बरामद कर सीज़ किये गए हैं.

ठगी करने वाले सात गिरफ्तार

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी (DCP Sagar Singh Kalsi) से बताया कि वज़ीराबाद इलाके के झड़ौदा में रहने वाले इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित ने बताया कि क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट क्रेडिट कराने के नाम पर उनके साथ 55 हजार रुपये की ठगी की गई. रुपये उनके अकाउंट से निकाल लिए गए हैं, पीड़ित की शिकायत पर जिले की साइबर पुलिस टीम ने मामला दर्ज किया और साइबर थाना एसएचओ पवन तोमर की देखरेख में सब इंस्पेक्टर रोहित, गुमान सिंह और प्रेम की टीम का गठन किया गया. पुलिस ने मामले में तहकीकात करते हुए टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की.

मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम को रोहिणी इलाके में सर्वर मिला लेकिन वहां पर कॉल सेंटर नहीं था, फिर पुलिस ने बैंक डिटेल के आधार पर जनकपुरी स्थित कॉल सेंटर पर गुरुवार को छापा मारा और वहां से कॉल सेंटर संचालक सुमित फूल और उसकी पत्नी कविता के साथ इनके पार्टनर अरमान को भी दबोच लिया. इस कॉल सेंटर में काम करने वाली अन्य चार युवतियां भी आरोपियों के साथ मिलकर लोगों को ठगी का शिकार बनाती थी. जिन्हें पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार किए गए अन्य व्यक्तियों के नाम टीना, ज्योति, सिमरन और काव्या है. सभी दिल्ली की रहने वाली हैं, साइबर थाना पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास मिले सामान को सीज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details