दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चोरी की गाड़ियों में बेचते थे शराब, वजीराबाद में गिरफ्तार - दिल्ली चोरी की गाड़ियों में अवैध शराब सप्लाई का काम

वजीराबाद स्थित रामघाट के पास से पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की एक इको वेन और दोनों मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

Delhi Police busted auto lifter gang Slug
ऑटो लिफ्टर

By

Published : Mar 17, 2021, 5:24 PM IST

नई दिल्ली:वजीराबाद थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग सुनसान इलाके में खड़ी हुई गाड़ियों को चोरी करते और फिर उनमें अवैध शराब भरकर बेचने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस टीम ने दोनों आरोपी संजय और विनय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से चोरी की इको वैन व दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं.

चोरी की गाड़ियों में अवैध शराब भरकर बेचने वाले गिरफ्तार


उत्तरी जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोन्स ने बताया कि 14 तारीख को पीड़ित शम्मी त्रिलोकपुरी निवासी ने वजीराबाद थाना पुलिस को सूचना दी कि वह वजीराबाद स्थित रामघाट पर नहाने के लिए आया था. रामघाट पर ही उसने अपनी इको वेन पार्क की थी. इसमें उसके दो मोबाइल फोन भी रखे हुए थे. पीड़ित नहाने के बाद घाट पर वापस आया, उसने पाया कि उसकी इको वैन घाट पर नहीं है, जिससे आसपास के इलाके में तलाशा गया, लेकिन नहीं मिली. पीड़ित की शिकायत के आधार पर वजीराबाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पीड़ित की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए टीम का गठन किया गया.

अवैध शराब सप्लाई का करते हैं काम

पुलिस टीम ने अपने खुफिया तंत्र को तैयार करते हुए एक सूचना प्राप्त की. बुराड़ी इलाके में बुराड़ी मोड़ के पास एक इको वेन में दो शख्स घूम रहे हैं. जिसकी चोरी होने की सूचना वजीराबाद थाने में दर्ज है. पुलिस टीम ने सूचना तंत्र पर काम करते हुए बुराड़ी मोड़ शालीमार पैलेस के पास से इको वैन चला रहे दो शख्स संजय और विनय को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पूछताछ में पता चला कि दोनों चोरी की गाड़ियों में अवैध शराब भरकर बेचने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें:-तिलक नगर: शोरूम के बाहर खड़ी कार चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए दोनों मोबाइल फोन भी बरामद किए. गिरफ्तार आरोपी संजय स्वरूप नगर का रहने वाला है और उस पर पहले भी बुराड़ी थाने में स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं. जबकि विजय कुमार सिरसपुर का रहने वाला है और पुलिस उस पर आपराधिक मामलों की छानबीन कर रही है.

इको वैन और फोन भी बरामद
फिलहाल वजीराबाद थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से चोरी की एक इको वैन और दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें :तिलक नगर में पार्षद का दौरा, इलाके की समस्याओं का किया निपटारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details