नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली की सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है, जिसे हरियाणा से दिल्ली बेचने के लिए लाया गया था. पुलिस टीम ने इस खेप के साथ आरोपी महिला नसीमा उर्फ नास्सो को गिरफ्तार किया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सराय रोहिल्ला थाना पुलिस टीम को सूचना मिली कि इलाके में शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है, जिसे हरियाणा से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बेचने के लिए लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने जखीरा रेलवे स्टेशन के पास पुख्ता सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर देसी अवैध शराब करीब 1526 पव्वे बरामद किए हैं. अवैध शराब के साथ पुलिस टीम ने एक महिला को गिरफ्तार किया, जिसका नाम नसीमा उर्फ नास्सो है, जो इलाके की रहने वाली है. पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि यह 30 कार्टून हरियाणा से लाए गए थे, जिसमें देसी शराब को अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया जाना था.
प्रत्येक की कार्टून की कीमत करीब 600 रुपये है और एक पव्वे की कीमत 40 रुपये है. इस शराब को केवल हरियाणा में ही बेचा जा सकता है. फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर शराब को जप्त कर लिया है. आरोपी महिला पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.